क्रिकेट

Team India Squad for Test Series against South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दिग्गज की हुई वापसी, शमी को नहीं मिला मौका

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के नाम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने वाले ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है।

Indian Cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट BCCI X)

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने भारतीय टीम के नाम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड दौरे पर चोटिस होने वाले ऋषभ पंत की की टेस्ट टीम में फिट होने के बाद वापसी हुई है। सीरीज का आगाज 14 नवंबर को होगा। सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के इडेन गार्डन्स में 14 से 18 नवंबर के बीच और दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा।टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में ही होगी। ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पंत की गैर मौजूदगी में रवींद्र जडेजा को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था।

शमी को फिर किया दरकिनार

रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे मोहम्मद शमी को एक बार फिर टेस्ट टीम में अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली चयनसमिति ने मौका नहीं दिया है। बंगाल की ओर से खेलते हुए शमी लगातार विकेट चटका रहे हैं और अपनी फिटनेस भी साबित कर चुके हैं। टीम में तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप को जगह मिली है। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल हैं। कोलकाता और गुवाहाटी दोनों जगह की पिच स्पिनर्स के लिए मदददगार होती है। ऐसे में टीम में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनरों को जगह दी गई है।

सुदर्शन और पडिक्कल को फिर मिला मौका

साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल दोनों टीम में अपनी जगह बनाए रखने में सफल हुए हैं। दोनों को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम में जगह दी गई थी। ऋषभ पंत की टीम में वापसी के बाद ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में जुरेल ने अहमदाबाद में अपने करियर का पहला टेस्ट शतक(125) जड़ा था। ऐसे में जुरेल को टीम मे बतौर बल्लेबाज भी मौका दिया जा सकता है।

भारत की टेस्ट टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत ( उपकप्तान-विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान
नवीन चौहान Author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र... और देखें

End of Article