Ranji Trophy 2025: रणजी के दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, अधूरा रह गया टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना

Sheldon Jackson Retirement: रणजी ट्रॉफी 2025 में विदर्भ के लिए रनों की बरसात करने वाले दिग्गज खिलाड़ी शेल्डन जैक्सन ने प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सौराष्ट्र की रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में हार के बाद ये कदम उठाया है।

Sheldon jackson

शेल्डन जैक्सन (फोटो- X)

Sheldon Jackson Retirement: सौराष्ट्र के अनुभवी बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने मंगलवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। यह फैसला उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टरफाइनल में गुजरात के हाथों हार के बाद लिया। बता दें कि सौराष्ट्र की टीम को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ एक पारी और 98 रन से हार का सामना किया।

जैक्सन ने इस मैच में 14 और 27 रन बनाए, जो उनके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था। 38 वर्षीय इस बल्लेबाज ने 106 प्रथम-श्रेणी मैचों में 45.80 के औसत से 7283 रन बनाए, जिसमें 21 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 2011 में रेलवे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और उनका करियर 14 साल से अधिक समय तक चला।

शेल्डन जैक्सन ने पहली बार सुर्खियां बटोरीं जब पूर्व बंगाल क्रिकेटर जॉयदीप मुखर्जी ने उनकी प्रतिभा को पहचाना। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से भी खेला।2012-13 के रणजी सीजन में जैक्सन ने चार अर्धशतक और तीन शतक जड़े, जिसमें कर्नाटक और पंजाब के खिलाफ क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में लगातार शतक शामिल थे। इस दौरान उन्होंने सौराष्ट्र को पहली बार फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

सीमित ओवरों के क्रिकेट से भी संन्यास

इससे पहले, इसी साल जैक्सन ने सीमित ओवरों के क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान यह फैसला किया। सीमित ओवरों के क्रिकेट से दूर जाने का विचार उनके मन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान आया, जब उन्हें अपनी टीम की ओर से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

जैक्सन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि 'यह फैसला टूर्नामेंट से पहले से ही मेरे मन में था, लेकिन मैंने इसे मैच दर मैच लिया। पंजाब मैच से पहले मैंने टीम को इस बारे में बताया, लेकिन उन्होंने मुझे मैदान पर ही संन्यास लेने के लिए कहा। यह उनकी ओर से एक बहुत ही उदार कदम था, और मैं इस जेस्चर के लिए उनका आभारी हूं।'

ऐसा रहा करियर

जैक्सन ने 86 लिस्ट-ए मैचों में 2792 रन और 84 टी20 मैचों में 1812 रन बनाए। इसमें 10 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने सौराष्ट्र की ओर से कई यादगार पारियां खेलीं और टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाईं। हालांकि वे भारतीय टेस्ट टीम के लिए नहीं खेल पाए और उनका सपना अधूरा ही रह गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited