SA vs PAK first Test Day 2: दोनों टीमों के बीच हो रही है कांटे की टक्कर, मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा सीरीज का पहला टेस्ट मैच गेंदबाजों के दबदबे के बीच दूसरे ही दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दोनों ही टीमें मैच में बनी हुई है। ऐसा रहा सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन के खेल का हाल।
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान
सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट दूसरे दिन ही रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। पहले दिन पाकिस्तान की टीम ने 211 रन पर ढेर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के 3 विकेट 82 रन पर चटका लिए थे। ऐसे में दूसरे दिन इस स्कोर से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 301 रन बनाने में सफल हुई। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं लेकिन अभी भी दक्षिण अफ्रीका से 2 रन पीछे है। दूसरे दिन कुल मिलाकर 10 विकेट गिरे और गेंदबाजों का दबदबा नजर आया।
बावूमा-मार्करम ने पहुंचाया द. अफ्रीका को 100 रन के पार
दूसरे दिन 82 रन पर 3 विकेट से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की पारी को एडेन मार्करम और कप्तान टेम्बा बावुमा की जोड़ी ने आगे बढ़ाया। दोनों ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। इससे पहले मार्करम ने अपना अर्धशतक 72 गेंद में 10 चौके की मदद से पूरा किया। लेकिन 136 के स्कोर पर टेम्बा बावुमा की पारी का अंत आमेर जमाल ने करके दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका दिया।
बावुमा के आउट होते ही लगी विकेटों की झड़ी
बावुमा के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के विकेट नियमित अंतराल में गिरने लगे। एक छोर मार्करम थामे रहे लेकिन दूसरे छोर से डेविड बेडिंगघम(30), काइल वीरेनी(2), और मार्को यानसेन(2) चलते बने। 191 रन पर दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में बल्लेबाजी करने आए डेब्यूटेंट कार्बिन बॉश ने एडेन मार्करम के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका को 200 रन के पार पहुंचाया। टीम को पहली पारी में 2 रन की लीड़ दिलाने के बाद मार्करम खुर्रम शहजाद की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए और अपना शतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने 89(144) रन बनाए।
बॉश ने डेब्यू पारी में मचाया धमाल
मार्करम के आउट होने के बाद एक छोर बॉश ने संभाला और आतिशी बल्लेबाजी शुरू कर दी। दूसरे छोर से पहले उनका साथ कगिसो रबाडा और उसके बाद डेन पैटरसन ने दिया। बॉश ने अपना अर्धशतक 46 गेंद में 10 चौके की मदद से पूरा किया। अंत में दक्षिण अफ्रीका टीम 301 रन बनाकर ढेर हो गई। बॉश ने नाबाद 81(93) रन की पारी खेली। वहीं रबाडा ने 13 और पैटरसन ने 12 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए खुर्रम शहजाद और नसीम शाह ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं 2 विकेट आमेर जमाल ने लिए। 1-1 सफलता मोहम्मद अब्बास और सैम अय्यूब के हाथ लगी।
पाकिस्तान को अय्यूब-मदूस ने दिलाई अच्छी शुरुआत
पहली पारी में 89 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की सैम अय्यूब और कप्तान शान मसूद को जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। ऐसे में अय्यूब को रबाडा ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने 28 रन बनाए। इसके बाद मसूद और बाबर आजम ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 70 रन तक ले गए। ऐसे में मार्को यानसेन ने मदूस को स्टब्स के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। उन्होंने भी 28 रन की पारी खेली। जानसेन से जल्दी ही कामरान गुलाम के रूप में तीसरा झटका पाकिस्तान को दे दिया। गुलाम रिकल्टेन के हाथों लपके गए। उन्होंने 4 रन बनाए।
दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बनाए 3 विकेट पर 88 रन
74 रन पर पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में दिन का खेल खत्म होने तक बाबर आजम और सऊद शकील ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने स्कोर को 88 रन तक पहुंचाया। दिन का खेल खत्म होने तक बाबर आजम 16 और शकील 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान अभी भी द. अफ्रीका से 2 रन पीछे है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
PAK vs WI 2nd Test LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला
IND vs ENG 2nd T20 Playing XI: दूसरे टी20 में बदल जाएगी भारत की प्लेइंग 11, इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
4th IPA Nationals: बेनेट यूनिवर्सिटी में चौथे आईपीए नेशनल पिकलबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन दिखा युवाओं का जोश, गुजरात के खिलाड़ियों ने मारी बाजी
Video: अनोखे लुक में SA20 का मैच देखने पहुंचे एबी डी विलियर्स, फैंस भी खा गए चकमा
क्या वीरेंद्र सहवाग की 20 साल बाद आरती से टूटी शादी? फैल रही है तलाक की अफवाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited