एशिया कप के आयोजन पर अनिश्चित्ता जारी, पाकिस्तान बना रहा है अल्टरनेट प्लान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी एशिया कप 2025 के स्थगित होने की संभावना को देखते हुए अल्टरनेट प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। जानिए क्या है पाकिस्तान का प्लान बी?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एशिया कप के रद्द या स्थगित होने की स्थिति में यूएई और अफगानिस्तान के साथ अगस्त में त्रिकोणीय श्रृंखला आयोजित करने के लिए बातचीत कर रहा है। एशिया कप को सितंबर में खेला जाना है और इसकी मेजबानी का अधिकार भारत के पास है। इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्वीकार किए गए हाइब्रिड मॉडल के अनुसार पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा।
त्रिकोणीय सीरीज की शुरू की तैयारी
एशिया कप के आयोजन को लेकर अस्पष्टता के बीच पीसीबी ने अफगानिस्तान बोर्ड के साथ बातचीत शुरू कर दी है। अफगानिस्तान को सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए अगस्त में पाकिस्तान का दौरा करना है। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा,'पाकिस्तान और भारत के बीच खराब होते संबंधों के कारण अब एशिया कप की भारत में सितंबर में होने की संभावना नहीं है, इसलिए पीसीबी एक और त्रिकोणीय श्रृंखला के प्रस्ताव पर काम कर रहा है। एशिया कप का आयोजन अगर यूएई में होता है तो पाकिस्तान अगस्त में अफगानिस्तान और यूएई के साथ दुबई में त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगा। यह अफगानिस्तान के पाकिस्तान दौरे की जगह लेगा।'
पीसीबी ने तैयार किया प्लान बी
उन्होंने कहा कि पीसीबी त्रिकोणीय श्रृंखला के आयोजन के लिए दोनों क्रिकेट बोर्ड के साथ पहले से ही बातचीत कर रहा है। सूत्र ने खुलासा किया,'अगर एशिया कप रद्द या स्थगित होता है तो पीसीबी चाहता है कि अफगानिस्तान और यूएई की टीमें अगस्त में पाकिस्तान में त्रिकोणीय श्रृंखला खेलें।'
बीसीसीआई ने अबतक नहीं जताई है एशिया कप के आयोजन की इच्छा
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के मौजूदा अध्यक्ष हैं। एसीसी एशिया कप पर निर्णय लेने के लिए जल्द ही बैठक करेगी। उन्होंने कहा,'भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक घरेलू मैदान पर एशिया कप की मेजबानी करने की अपनी इच्छा की पुष्टि नहीं की है। ऐसे में यह देखना होगा कि एसीसी टी20 प्रारूप में प्रस्तावित इस एशिया कप के भविष्य पर कब तक फैसला लेती है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

SL vs BAN 3rd ODI Toss Update: आज का टॉस कौन जीता? श्रीलंका बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे मैच

IND vs ENG: 'क्रॉली सुधर नहीं सकते और वोक्स तो..' पूर्व कप्तान ने ही खोली इंग्लैंड की पोल, लॉर्ड्स टेस्ट से दिखाया आईना

SL vs BAN 3rd ODI Live Telecast: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें Live Score से जुड़ी हर जानकारी

SL vs BAN 3rd ODI Pitch Report: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

महान टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने विंबलडन मैच जीतने के बाद जमकर की विराट कोहली की तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited