IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस को लग सकता है बड़ा झटका, संजू सैमसन को लेकर भी बड़ा अपडेट
IPL 2025 Injury Updates: आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मुकाबले मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं। टीम के स्टार भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह के के शुरुआती दौर के मैचों में नहीं खेलने की संभावना है क्योंकि मुंबई इंडियंस का यह स्टार तेज गेंदबाज अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहा है जिसके कारण वह जनवरी से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर भी ताजा अपडेट है।

जसप्रीत बुमराह को लेकर ताजा अपडेट
- आईपीएल 2025
- जसप्रीत बुमराह शुरुआती मैचों से रह सकते हैं बाहर
- संजू सैमसन आईपीएल में शायद ना करें विकेटकीपिंग
IPL 2025 Updates: जसप्रीत बुमराह के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शुरुआती दौर के मैचों में नहीं खेलने की संभावना है क्योंकि मुंबई इंडियंस का यह स्टार तेज गेंदबाज अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहा है जिसके कारण वह जनवरी से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में छह विकेट से जीत हासिल की थी।
बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली गई इस श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 विकेट लिए थे लेकिन इसके बाद वह कोई मैच नहीं खेल पाए। चोटिल होने के कारण वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी भाग नहीं ले पाए थे जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी। इस तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुरुआती टीम में चुना गया था लेकिन फिटनेस हासिल नहीं कर पाने के कारण उन्हें अंतिम टीम में नहीं रखा गया।
इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र में पीटीआई से कहा, ‘‘उनकी चोट से उबरने की प्रगति अच्छी है, लेकिन जून में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट श्रृंखला को देखते हुए, इस स्तर पर उन्हें पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए कुछ और समय देना बेहतर होगा।’’ आईपीएल 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा।
यह भी पता चला है कि बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के फिजियो ने उनके लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए कोई विशेष समय सीमा तय नहीं की है, भले ही बुमराह नेट्स और मैच की तरह की परिस्थितियों में अपना कार्यभार लगातार बढ़ा रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह का आईपीएल के शुरुआती दौर में नहीं खेल पाना बड़ा झटका है। उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम को तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, कॉर्बिन बॉश और दीपक चाहर पर काफी हद तक निर्भर रहना होगा।
मुंबई की टीम 23 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और 29 मार्च को गुजरात टाइटंस का सामना करने के लिए अहमदाबाद जाएगी। इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 31 मार्च को अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलेगी। वह चार अप्रैल को लखनऊ सुपर जॉइंट्स और सात अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का सामना करेगी। बुमराह की इन सभी मैच में खेलने की संभावना नहीं है, हालांकि वह अप्रैल के पहले सप्ताह में टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
इस बीच संजू सैमसन ने ऊंगली की सर्जरी के बाद रिकवरी प्रक्रिया पूरी कर ली है । राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के दौरान चोट लगी थी। संजू को अगर विकेटकीपिंग की अनुमति नहीं मिलती है तो ध्रुव जुरेल टीम के लिये आईपीएल में यह काम कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

MI vs CSK Live, MI बनाम CSK लाइव क्रिकेट स्कोर: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियन्स के सामने रखा जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य, दुबे-जडेजा ने जड़े अर्धशतक

PBKS vs RCB Highlights: कोहली की विराट पारी से बेंगलुरु ने पंजाब को हराया, प्वाइंट्स टेबल में लगाई छलांग

Who Is Ayush Mhatre: मैदान पर उतरते ही आयुष म्हात्रे ने रचा इतिहास, बने सीएसके के सबसे युवा खिलाड़ी

MI vs CSK Match Toss Update: जानिए किसने जीता टॉस और किया क्या फैसला, मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है मुकाबला

IPL Ank Talika 2025, Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बाद ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited