6,6,6,6,6.. किरोन पोलार्ड ने उड़ाए राशिद खान के होश, देखें VIDEO
Kieron Pollard smashes Rashid Khan: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड ने एक बार फिर से अपना दमखम दिखाया है। उन्होंने अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान के खिलाफ एक ही सेट में लगातार 5 छक्के जड़ कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कर लिया है।
किरोन पोलार्ड (फोटो- X)
Kieron Pollard smashes Rashid Khan: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड ने द हंड्रेड में अफगानिस्तान के स्पिन जादूगर राशिद खान की गेंदों पर पांच छक्के लगाकर इतिहास रच दिया है।साउथर्न ब्रेव के लिए खेलते हुए, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने ट्रेंट रॉकेट्स के स्पिनर राशिद की गेंदों पर पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई। पोलार्ड अब द हंड्रेड में टी20 ओवर और सेट की सभी गेंदों पर छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
पोलार्ड अपनी पारी की शुरुआत में संघर्ष कर रहे थे क्योंकि वे 14 गेंदों पर 6 रन बनाकर नाबाद थे। मैच मेजबान टीम के हाथ से फिसलता हुआ दिख रहा था और उन्हें आखिरी 20 गेंदों पर 49 रन चाहिए थे, जब राशिद अपना आखिरी सेट खेलने आए।
पोलार्ड ने ऐसे उड़ाए राशिद के होश
पोलार्ड ने अफगान स्पिनर को पूरे मैदान में घुमाया और सेट पर 30 रन बनाए और समीकरण को अंतिम 15 गेंदों पर 19 रन तक ले आए। पोलार्ड 23 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन क्रिस जॉर्डन ने धैर्य बनाए रखा और मेजबान टीम को दूसरी आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई। पोलार्ड के पांच छक्कों का वीडियो भी सामने आ गया है जो कि हर तरफ वायरल हो रहा है।आज मेरा दिन था- पोलार्ड
पोलार्ड ने इससे पहले 2021 में श्रीलंका के खिलाफ़ एक टी20I मुकाबले में अकिला धनंजय के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। मैच के बाद उन्होंने कहा कि "मुझे किसी समय खेलना था। मैं वास्तव में धीमी शुरुआत कर रहा था, लेकिन मुझे नहीं लगा कि यह ऐसी पिच है जहां आप आकर गेंद को हिट कर सकते हैं, इसलिए मुझे वास्तव में कोशिश करनी थी और अपने गेंदबाज़ को चुनना था। "रैश विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं लेकिन यह उन दिनों में से एक दिन था जब मैंने जीत हासिल की।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
राहुल द्रविड़ ने बताया कैसे कोच साबित होंगे गौतम गंभीर
ENG VS AUS 1st ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा, ट्रेविस हेड ने खेली रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी
Video: स्टंप के पीछे से ट्रोल कर रहे थे सरफराज अहमद, बाबर ने शतक जड़ कर दी बोलती बंद
IND vs BAN: अपनी धीमी पारी से खुश हुए यशस्वी जायसवाल, बोले- ऐसी परिस्थितियां ही बनाएगी बड़ा खिलाड़ी
IND vs BAN: विराट-रोहित के विकेट चटकाकर भी हसन महमूद ने क्यों नहीं मनाया जश्न
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited