Jasprit Bumrah Ruled Out: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह चोट के चलते बाहर
Jasprit Bumrah ruled out of champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का जादू देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया है।

जसप्रीत बुमराह (फोटो- AP)
Jasprit Bumrah ruled out of champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते बाहर हो गए हैं। उनकी जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दोरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही उनकी चोट को लेकर चिंताए चल रही थी। बुमराह का ना खेलना भारत के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
भारतीय क्रिकेट टीम में एक और बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल धाकड़ ओपनर यशस्वी जायसवाल को टीम से अचानक बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल कर दिया गया है। ये निर्णय काफी चौंकाने वाला है। यशस्वी ने अभी तक केवल एक ही वनडे मैच खेला है और एक मैच के बाद उन्हें बाहर कर देना हर किसी के लिए काफी चौंकाने वाला निर्णय है। हालांकि यशस्वी को नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व में शामिल किया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का शेडयूल
गुरुवार, 20 फरवरी 2025
टीमें - भारत बनाम बांग्लादेश
समय - दोपहर 2:30 बजे से
वेन्यू - दुबई नेशनल स्टेडियम, दुबई
रविवार, 23 फरवरी 2025
टीमें - भारत बनाम पाकिस्तान
समय - दोपहर 2:30 बजे से
वेन्यू - दुबई नेशनल स्टेडियम, दुबई
रविवार, 2 मार्च 2025
टीमें - भारत बनाम न्यूजीलैंड
समय - दोपहर 2:30 बजे से
वेन्यू - दुबई नेशनल स्टेडियम, दुबई
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की अपडेटेट टीम (Team india updated squad for champions trophy 2025)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व - मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

सुनील छेत्री मालदीव के खिलाफ करेंगे संन्यास से वापसी, जानिए कब, कहां खेला जाएगा मुकाबला

विमेंस वनडे विश्व कप के लिए आयोजन समिति का गठन करेगा बीसीसीआई, ऐसे प्रायजकों पर लगा प्रतिबंध

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने किया अपने सालाना पुरस्कारों का ऐलान, इन दो दिग्गजों को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

IPL 2025 के दौरान खुद को इस क्रम में बड़ी छाप छोड़ना चाहते हैं श्रेयस अय्यर

एबी डिविलियर्स ने कहा, नहीं है विराट को बल्लेबाजी के तरीके में इस बदलाव की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited