IPL 2025 Restart: खिलाड़ियों की उपलब्धता के लिये, बीसीसीआई बना रहा है विदेशी क्रिकेट बोर्ड्स पर दबाव
बीसीसीआई आईपीएल 2025 के दूसरे चरण के मैचों में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को वापस भेजने का दबाव विदेश क्रिकेट बोर्ड्स के ऊपर बना रहा है।

आईपीएल 2025 ट्रॉफी
नई दिल्ली: बीसीसीआई और आईपीएल टीमें 17 मई से फिर से शुरू हो रहे आईपीएल के लिये अपने खिलाड़ियों को भेजने के लिये विदेशी बोर्ड पर दबाव बना रहे हैं। हालांकि भारत . पाकिस्तान सैन्य टकराव के कारण अभी भी सुरक्षा को लेकर चिंतायें हैं। बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन से कहा है कि वे क्रिकेट आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से खुद बात करके सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों पर छोड़ा वापसी का फैसला
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण नौ मई को लीग स्थगित कर दी गई थी । इसके एक दिन बाद ही हालांकि युद्धविराम की घोषणा के बाद आईपीएल की बहाली का मार्ग प्रशस्त हुआ। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,'हम विदेशी बोर्ड से निजी तौर पर बात कर रहे हैं जबकि टीम सीधे अपने खिलाड़ियों के संपर्क में है । हमें उम्मीद है कि अधिकांश लौट आयेंगे।' क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत लौटने या नहीं लौटने का फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है।
कुछ विदेशी खिलाड़ी अभी भी हैं आशंकित
टीम अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि कुछ विदेशी खिलाड़ी वापसी को लेकर अभी भी आशंकित हैं लेकिन अधिकांश के लौट आने की संभावना है। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने कहा,'संशोधित कार्यक्रम का ऐलान कल रात हुआ। हम अपने विदेशी खिलाड़ियों से संपर्क कर रहे हैं। इसके बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी। हमारा मैच 20 मई को है तो अभी काफी समय है।'
पंजाब के विदेशी प्लेयर्स को मनाने की पॉन्टिंग कर रहे हैं कोशिश
पंजाब किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगलिश के लौटने की उम्मीद कम है हालांकि मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के जेवियर बार्टलेट, आरोन हार्डी, अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन लौट सकते हैं। चेन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं जबकि पंजाब प्लेऑफ में पहुंच सकता है। सनराइजर्स को कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड के लौटने की उम्मीद है।
गुजरात के लिए खेल रहे बटलर के लिए वापसी होगी मुश्किल
गुजरात टाइटंस की सफलता में अहम योगदान निभाने वाले जोस बटलर के लिए इस लीग में वापसी करना मुश्किल होगा। बटलर के सामने आईपीएल और देश के लिए खेलने में किसी एक को चुनने की चुनौती है। इंग्लैंड की टीम को 29 मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला में भाग लेनी है जबकि आईपीएल नये कार्यक्रम के मुताबिक तीन जून तक चलेगा। पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष के कारण रोके जाने से पहले इसका फाइनल 25 मई को खेला जाना था।
मुंबई पलटन में वापसी नहीं कर पाएंगे बैथेल और जैक्स
बटलर की तरह ही इंग्लैंड की वनडे टीम में जैकब बेथेल और विल जैक्स भी शामिल हैं। यह दोनों खिलाड़ी क्रमशः आरसीबी और मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। टाइटन्स की तरह आरसीबी और मुंबई इंडियंस दोनों ही प्ले-ऑफ की दौड़ में हैं। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) के प्रवक्ता ने मंगलवार को ‘पीटीआई’ से कहा,'हम आईपीएल और बीसीसीआई को कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहते हैं। अगर खिलाड़ी वापस जाना चाहते हैं तो हम खिलाड़ियों की वापसी की सुविधा प्रदान करेंगे। खिलाड़ियों को पहले से तय कार्यक्रम के आधार पर अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए गए हैं। ऐसे में हमें अब किसी भी संभावित विस्तार की समीक्षा करने की आवश्यकता होगी। इसके आखिरी चरण के मैचों के समय हमें सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलनी है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं सबसे सफल भारतीय गेंदबाज, बस इतने कदम हैं दूर

पहले टेस्ट के लिए लीड्स पहुंची टीम इंडिया, 20 जून को है पहला मुकबला

BAN vs SL: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र का धमाकेदार अंदाज, श्रीलंका के खिलाफ मजबूत स्थिति में बांग्लादेश

क्रिकेट के मैदान से महीनों दूर रहेंगे सूर्यकुमार यादव, ये है कारण

भारत-इंग्लैंड सीरीज के नाम को लेकर चल रहे विवाद में एक नया मोड़, अब विजेता को मिलेगा पटौदी पदक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited