India Playing XI: तीसरे वनडे में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

India Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया बेंच स्ट्रैंथ को आजमा सकती है। भारत ने अब तक हुए दो वनडे मैचों में अपनी कुछ कमियों को तो पूरा कर लिया है, लेकिन अब भी कुछ चीजों पर टिक करना बाकी है।

IND VS ENG PLAYING 11

भारत और इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन (साभार-TNN)

India Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12, फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद दोनों टीमें जीत के मोमेंटम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में जाना चाहेगी। भारत ने अब तक हुए दो वनडे मैचों में अपनी कुछ कमियों को तो पूरा कर लिया है, लेकिन अब भी कुछ चीजों पर टिक करना बाकी है।

विराट की फॉर्म हो या फिर केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसी एक को मौका देना। इस पर पूरी तरह से पिक्चर साफ नजर नहीं आ रहा है। इसके अलावा मोहम्मद शमी भी वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह के न खेलने की स्थिति में उनके नेतृत्व में ही गेंदबाजी होगी और शमी अब तक फीके नजर आए हैं।

बेंच स्ट्रैंथ को आजमा सकती है टीम इंडिया

सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया तीसरे और आखिरी मुकाबले में बेंच स्ट्रैंथ को आजमा सकती है और इसलिए हो सकता है कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए जाएं। पहले बदलाव में से ऋषभ पंत को राहुल की जगह खेलने का मौका मिल सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में कुलदीप टीम मैनेजमेंट के पहले विकल्प हैं। ऐसे में वरुण की जगह कुलदीप को आखिरी वनडे में मौका मिल सकता है।

प्लेइंग इलेवन में तीसरे बदलाव के तौर पर अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। वह अब तक एक भी वनडे नहीं खेले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में अर्शदीप सिंह का भी नाम है और उन्हें उससे पहले एक वनडे खेलने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा विराट कोहली दूसरे वनडे में यशस्वी जायसवाल की जगह प्लेइंग इलेवन में खेले थे। गिल का आराम देकर एक बार फिर यशस्वी को मौका मिल सकता है। गिल पहले ही सीरीज में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। उन्होंने पहले दो मैचों में दो अर्धशतक लगाए हैं।

तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (India Playing XI Prediction): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

भारत और इंग्लैंड का स्क्वॉड-भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, फिलिप साल्ट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल रशीद और मार्क वुड।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited