IND vs AUS Dream11 Prediction: शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
IND vs AUS Dream11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज शुक्रवार से हो रहा है। पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। आइए मैच से ड्रीम इलेवन टीम चुनें।
भारत और ऑस्ट्रेलिया ड्रीम इलेवन (साभार-TNN)
IND vs AUS Dream11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज शुक्रवार से पर्थ में होने जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ही टीम के लिए यह सीरीज बेहद अहम है। भारत को 4-0 से जीत की जरुरत है तो ऑस्ट्रेलिया के सामने केवल जीत की चुनौती है। भारतीय टीम हारकर वहां पहुंची है और उसे दोबारा पटरी पर लौटने के लिए कुछ अतिरिक्त करना होगा। ऐसे में युवा और अनुभव से भरी टीम इंडिया के सामने पर्थ की उछाल भरी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई चौकड़ी की बड़ी चुनौती होगी। 11 साल पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से लगातार टीम इंडिया ने डॉमिनेट किया है।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
टीम इंडिया की बात करें तो विराट कोहली, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। पंत का पिछला दौरा यादगार रहा था। विराट खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन इस बात की उम्मीद जगाता है कि वह इस फेज से बाहर निकलेंगे। जायसवाल के लिए यह पहला दौरा है जबकि पंत को यहां बल्लेबाजी करने में आनंद मिलता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार के पीछे का एक कारण अश्विन का परफॉर्म न कर पाना था। ऐसे में अश्विन पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ के अलावा पैट कमिंस और नाथन लियोन की जोड़ी पर नजर होगी। लियोन पिछले सीरीज में 27 विकेट चटका चुके हैं।
कैसी हो सकती है ड्रीम इलेवन
इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन की बात करें तो विकेटकीपर के तौर पर आपके पास कई ऑप्शन हैं, लेकिन पंत को चुनना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। बल्लेबाज के तौर पर स्मिथ, कोहली, लाबुशेन जैसे नाम होने चाहिए। ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी और गेंदबाज के तौर पर जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह जैसे नाम हैं। आइए मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की ड्रीम इलेवन टीम (IND vs AUS Dream 11 Team)
विकेटकीपर- ऋषभ पंत
बैटर- मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस, स्टीव स्मिथ, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली
ऑलराउंडर- पैट कमिंस, रवीद्र जडेजा
गेंदबाज- जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, जसप्रीत बुमराह
भारत और ऑस्ट्रेलिया की ड्रीम इलेवन टीम-2 (IND vs AUS Dream 11 Team)
विकेटकीपर- ऋषभ पंत
बैटर- स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, केएल राहुल
ऑलराउंडर- पैट कमिंस, रवींद्र जडेजा, रवि चंद्रन अश्विन
गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, जसप्रीत बुमराह
कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम इंडिया में दो खिलाड़ियों का डेब्यू तय माना जा रहा है। नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा डेब्यू कर सकते हैं। गिल की अनुपस्थिति में देवदत्त पड्डिकल जबकि रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, मिचेल मार्श, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
लाइव क्रिकेट मैच स्कोर, IND Vs AUS 2nd Test Match Day 2 Score LIVE : लाबुशेन ने जड़ा अर्धशतक, 150 रन के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, AUS का LIVE SCORE 52 ओवर 160/3 रन
IND U-19 vs BAN U-19 Asia Cup Final LIVE Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच खिताबी मुकाबला
IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों पर भड़के सुनील गावस्कर, बताया कहां हो गई चूक
IND vs AUS: एडिलेड टस्ट में वाशिंगटन सुंदर की जगह अश्निन को क्यों मिली जगह? असिसटेंट कोच ने दिया जवाब
IND vs AUS: '70-80 रन और..' पहले दिन के बाद भारतीय बल्लेबाजों पर भड़के चेतेश्वर पुजारा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited