Champions Trophy 2025 Tickets: टिकटों की बिक्री जारी, जानें भारत के मैचों के लिए कैसे करें बुक

Champions Trophy 2025 Tickets Booking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टिकट रिलीज कर दी है। आइए जानते हैं कि भारत के मैचों के लिए फैंस कैसे गेट पास खरीद सकते हैं। इसकी क्या प्रोसेस है और किन बातों का आपको अच्छे से ध्यान रखने की जरूरत है।

IND vs PAK AP

भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो- AP)

Champions Trophy 2025 Tickets Booking: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी एक प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसमें दुनिया की शीर्ष आठ एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय टीमें हिस्सा लेती हैं। 2025 का संस्करण 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित किया जाएगा, जिसके मैच पाकिस्तान और दुबई में होंगे। राजनीतिक तनाव के कारण, भारत के मैच दुबई में निर्धारित किए गए हैं। भारत को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। इन मैचों की टिकटों का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल आईसीसी ने टिकट बुकिंग चालू कर दी है। आइए जानते हैं कि कैसे बुक कर सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम का अभियान 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होगा, उसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ एक हाई-प्रोफाइल मैच होगा और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप चरण का समापन होगा। इसके बाद अगर भारत अपने ग्रूप में टॉप 2 में रहती है तो वे सेमीफाइनल खेलने वाले हैं। भारत के सारे मैच दुबई में ही होंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी का फॉर्मेंट

टूर्नामेंट में आठ टीमें हैं, जिन्हें चार के दो समूहों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक टीम अपने समूह में एक बार दूसरों के साथ खेलेगी, जिसमें प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

समूह ए: पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड

समूह बी: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसे बुक करें टिकट (How to book tickets for champions trophy)

1. सबसे पहले आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर टिकट के पेज पर जाएं।

2. उसके बाद दुबई के मैच कॉलम को सिलेक्ट करें।

3. उसके बाद जिस मैच की टिकट चाहिए उसे सिलेक्ट करें।

4. अब सीटें सिलेक्ट करें याद रहे की एक व्यक्ति केवल 4 सीटें बुक कर सकता है।

5. इसके बाद अपनी जानकारी दर्ज करें।

6. विदेशी लोगों को पासपोर्ट नंबर डालना जरूरी है।

7. अब भुगतान करें और टिकट को डाउनलोड कर लें।

भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट सोल्ड आउट

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जमकर क्रेज देखने को मिला है। इस मैच की टिकट मिनटों में सोल्ड आउट हो गई हैं। ऐसे में अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि हर बार की तरफ इस बार भी आईसीसी एक और बार इस महामुकाबले के लिए कुछ टिकट रिलीज करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited