हारिस राउफ पर लगा बैन (फोटो- AP)
Harris Rauf Ban: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों में अनुशासन भंग के मामलों पर कड़ा रुख अपनाया है। आईसीसी ने आधिकारिक सुनवाई के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को दो मैचों के लिए बैन कर दिया है, जबकि भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही दो डिमेरिट अंक दिए गए हैं।
एशिया कप में चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच 14, 21 और 28 सितंबर को हुई भिड़ंत के दौरान मैदान पर हुई विभिन्न घटनाओं के बाद आईसीसी के एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी ने यह सुनवाई की थी।
सूर्यकुमार यादव को ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो "खेल की छवि को धूमिल करने वाले आचरण" से संबंधित है। सूर्यकुमार पर यह आरोप पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने से कथित तौर पर इनकार करने और राजनीतिक रूप से आवेशित टिप्पणी करने के बाद लगा था। इस अपराध के लिए उन पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और दो डिमेरिट अंक लगाए गए हैं।
वहीं, हारिस रऊफ को भी दोनों मौकों (14 सितंबर और 28 सितंबर) पर इसी अनुच्छेद 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसके चलते उन पर कुल 60% जुर्माना और चार डिमेरिट अंक लगे। चार डिमेरिट अंक मिलने के कारण उन्हें दो मैचों का प्रतिबंध झेलना पड़ेगा।
साहिबजादा फरहान: उन्हें भी इसी अपराध का दोषी पाया गया और दुबई में सुपर 4 मुकाबले में भारत के खिलाफ अर्धशतक बनाने के बाद बंदूक चलाने जैसा जश्न मनाने के लिए आधिकारिक चेतावनी दी गई, जिसके साथ एक डिमेरिट अंक भी मिला।
जसप्रीत बुमराह: उन्होंने भी सुपर 4 मैच में रऊफ को आउट करने के बाद उनके ही इशारे की नकल की थी। बुमराह ने खेल की छवि धूमिल करने (Article 2.21) के आरोप को स्वीकार कर लिया और उन्हें एक डिमेरिट अंक के साथ आधिकारिक चेतावनी दी गई। चूंकि उन्होंने दंड स्वीकार कर लिया था, इसलिए औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं थी।
अर्शदीप सिंह: 21 सितंबर के भारत-पाक मैच के बाद उनके एक कथित आपत्तिजनक इशारे (Article 2.6) के उल्लंघन के आरोप की सुनवाई की गई, जिसमें उन्हें निर्दोष पाया गया और उन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।