वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज मनी हुई दोगुनी, हारकर भी करोड़पति बनी टीम इंडिया
WTC Prize Money 2025:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (साभार-ICC)
WTC Prize Money 2025: आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। इस बार प्राइज मनी पिछले दो सीजन की तुलना में दोगुनी कर दी गई है। WTC Final 2025 11-15 जून के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस बार टोटल प्राइज मनी 36 लाख डॉलर जोकि भारतीय रुपयों में करीब 49. 27 करोड़ रुपये होती है, दी जाएगी। इसमें से विजेता टीम को 3.6 मिलियन डॉलर यानी 30.78 करोड़ रुपये मिलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया को 2023 में भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने के लिए 16 लाख अमेरिकी डॉलर मिले थे। फाइनल में हारने वाली टीम को 21 लाख डॉलर यानी 18.46 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि पिछले दो चरणों के उपविजेता को 800,000 डॉलर मिले थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने के आईसीसी के प्रयासों को दर्शाती है क्योंकि यह नौ टीम की प्रतियोगिता के पहले तीन चक्रों की गति को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से चूकने वाली टीम इंडिया को भी प्राइज के तौर पर करोड़ों रुपये दिए जाएंगे। तीसरे नंबर पर फिनिश करने वाली टीम इंडिया को 12.31 करोड़ रुपये मिलेंगे।
डब्ल्यूटीसी चक्र में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका और पाकिस्तान पर 2-0 की घरेलू श्रृंखला जीत के साथ 69.44 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 67.54 प्रतिशत अंक हासिल किए जबकि भारत अधिकांश समय तालिका में शीर्ष पर रहने के बावजूद 50.00 प्रतिशत अंक हासिल कर सका।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

WI vs AUS 1st Test Live Streaming: नए कप्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी वेस्टइंडीज, जानें भारत में कब और कैसे देख सकते हैं लाइव

नीरज चोपड़ा ने फिर बढ़ाया देश का मान, गोल्डन स्पाइक चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

IND Vs ENG 1st Test Highlights: हार के साथ शुरू हुआ गिल का कप्तानी करियर, इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता हेडिंग्ले टेस्ट

एक तरफ मोहम्मद, दूसरी तरफ कृष्णा, दोनों...लीड्स टेस्ट में कप्तान गिल का बयान वायरल, देखें Video

IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट के आखिरी दिन काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी है भारत और इंग्लैंड की टीम, जानें वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited