क्रिकेट

IND W vs PAK W: परफेक्ट स्ट्राइक! गृह मंत्री अमित शाह ने दी पाकिस्तान के खिलाफ जीत की टीम इंडिया को बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विमेंस वनडे विश्व कप के अहम मुकाबले में जीत के लिए बधाई दी है। जानिए उन्होंने क्या कहा?

Amit Shah

अमित शाह (फोटो क्रेडिट Amit Shah X)

नई दिल्ली: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रन के अंतर से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मैच में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने मुश्किल विकेट पर 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 247 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई और 88 रन के बड़े अंतर से मैच गंवा दिया।

पाकिस्तान के खिलाफ जारी रहा जीत का सिलसिला

टीम इंडिया की वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तानी महिला टीम के खिलाफ लगातार 12वीं जीत थी। भारतीय टीम पाकिस्तान से वनडे फॉर्मेट में आजतक नहीं हारी है। जीत के इस सिलसिले को हरमनप्रीत कौर की सेना ने बदस्तूर जारी रखा। जिस दबदबे के साथ टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम का मात दी वह खास था। पाकिस्तानी टीम ने मैच बने रहने की पुरजोर कोशिश की लेकिन क्रांति गौड़ की अगुआई वाली भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने जीत हासिल नहीं करने दी।

परफेक्ट स्ट्राइक, पूरे देश को है आप पर गर्व

भारतीय महिला टीम को पाकिस्तान के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में शानदार जीत के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है। अमित शाह ने एक्स पर संदेश लिखते हुए कहा, परफेक्ट स्ट्राइक। आईसीसी महिला विश्व कप के आज के मैच में हमारी महिला क्रिकेट टीम ने भारत की क्रिकेट ताकत का शानदार प्रदर्शन किया। पूरे देश को अपनी टीम पर गर्व है। आगामी मैचों के लिए आपके शुभकामनाएं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद खराब हुए राजनीतिक संबंध, बढ़ा तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में निर्दोष भारतीय नागरिकों के मारे जाने के बाद भारतीय सेना ने पीओके में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। ऐसे में दोनों देशों की सेनाएं आमने सामने आ गईं थी और युद्ध जैसे हालात बन गए थे। सीमा पर कुछ दिनों के संघर्ष के बाद दोनों देशों ने युद्ध विराम का ऐलान कर दिया गया। लेकिन उसके बाद दोनों देशों के बीच के राजनीतिक संबंध अपने सबसे निचले स्तर पर हैं। हाल की में संपन्न एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच खेले और तीनों में उसे पटखनी दी। भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए। अंत में फाइनल में जीत के बाद पाकिस्तानी मंत्री और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। ये विवाद सुलझा नहीं था उससे पहले पाकिस्तान की टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ एक और हार का मुंह देखना पड़ा है। ये जीत महिलाओं ने हासिल की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान
नवीन चौहान Author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र... और देखें

End of Article