IND vs BAN: विराट-रोहित के विकेट चटकाकर भी हसन महमूद ने क्यों नहीं मनाया जश्न

चेन्नई में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में चार विकेट चटकाकर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेलने वाला बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद खुशी से गदगद हैं। उन्होंने ये भी बताया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट चटकाने के बावजूद उन्होंने क्यों नहीं मनाया जश्न?

Hasan Mahmud

हसन महमूद

तस्वीर साभार : भाषा
चेन्नई: बांग्लादेश के गेंदबाज हसन महमूद ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन पहले सत्र में तीन विकेट चटकाकर सुर्खियां बटोरीं लेकिन वह अति उत्साहित होकर जश्न मनाने में विश्वास नहीं रखते। इस 24 वर्षीय बांग्लादेशी गेंदबाज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली तथा शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजी लाइन अप को हिलाकर रख दिया।

इसलिए नहीं मनाता हूं विकेट का जश्न

यह उनका चौथा ही टेस्ट था और उन्होंने जितने दमदार बल्लेबाजों को आउट किया उसे देखते हुए उम्मीद की जा सकती थी कि वह इसका बढ़ चढ़कर जश्न मनायेंगे। लेकिन उन्होंने इसे अपने साथियों के साथ कुछ हाई फाइव और हाथ मिलाने तक ही सीमित रखा। महमूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था,'मैं वैसे जश्न नहीं मनाता और ऐसा करने का कोई सही कारण भी नहीं है। आप कह सकते हैं कि अगर मैं विकेट लेने के बाद जश्न मनाता हूं तो इससे बल्लेबाज और भी परेशान हो जाएगा इसलिए मैं जश्न नहीं मनाता।'
हालांकि इस गेंदबाज ने दूसरे सत्र में कोहली और रोहित तथा ऋषभ पंत जैसे गेंदबाजों को आउट करने पर खुशी जाहिर की। महमूद ने कहा,'मैं बस खुश हूं। जब आप उनके विकेट लेते हैं जो इस समय सर्वश्रेष्ठ हैं तो स्वाभाविक रूप से कोई भी खुश होगा।'

चार विकेट चटकाकर भारत को भेजा था बैकफुट पर

महमूद ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन 18 ओवर में 58 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत के विकेट अपने नाम किए। महमूद ने अपनी घातक गेंदबाजी के बल पर भारतीय टीम को पहले सत्र में 34 रन पर 3 विकेट पर धकेल दिया था। इसके बाद उन्होंने लंच के बाद तेजी से बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत का भी विकेट अपने नाम करके भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। पहले दिन महमूद दुर्भाग्यशाली रहे की पांच विकेट नहीं चटका सके लेकिन उनके पास शुक्रवार को एक विकेट लेकर इस मैच को अपने लिया यादगार बनाने का शानदार मौका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited