GT vs RR Flashback: लो स्कोर वाले मैच में गुजरात टाइटंस बनी थी चैंपियन, राजस्थान को दी थी मात

GT vs RR Flashback: मुंबई को हराकर गुजरात टाइटंस की टीम लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है। आईपीएल 2022 में जब टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी तो उसके सामने राजस्थान की टीम थी। लो स्कोर वाले इस मैच में गुजरात ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

Updated May 27, 2023 | 10:30 AM IST

gt vs rr flashback

हार्दिक पांड्या (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022 के फाइनल में भिड़ी थी गुजरात और राजस्थान
  • लो स्कोर के इस मैच में गुजरात को मिली थी जीत
  • हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीता था गुजरात
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 28 मई को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई की टीम 10वीं बार फाइनल में पहुंची है तो गुजरात की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। चेन्नई आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम जरूर है, लेकिन गुजरात भी उस दिशा में चल निकली है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2022 में किससे भिड़ी थी। दरअसल आईपीएल 2022 में गुजरात का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ था। लो स्कोर वाले इस मैच में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से मात दी थी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर के 39 रन की पारी के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे। बटलर के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 22 रन की पारी खेली थी। हार्दिक पांड्या ने 3 जबकि साई किशोर ने 2 विकेट झटके थे।

शुभमन गिल ने दिलाई थी जीत

131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने यह लक्ष्य 3 विकेट खोकर 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने नाबाद 45 रन की पारी खेली थी। गिल के अलावा हार्दिक पांड्या ने 34 और डेविड मिलर ने नाबाद 32 रन की पारी खेली थी। मिलर ये ये 32 रन केवल 16 गेंद पर बनाए थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 1 छक्के लगाए थे। गुजरात ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर पहली बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया था।
एक बार फिर हार्दिक और आशीष नेहरा की जोड़ी ने कमाल किया है और वह फाइनल में पहुंच गई है। गुजरात के पास मौका है कि वह मुंबई और चेन्नई की तरह लगातार ट्रॉफी जीतने वाली तीसरी टीम बने। गुजरात ऐसा कर सकती है क्योंकि ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विनर दोनों इसी टीम से है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited