भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कोच ने सचिन तेंदुलकर को लेकर किया बड़ा खुलासा

भारत के सबसे सफल कोच में से एक गैरी कर्स्टन ने टीम इंडिया के साथ अपने कोचिंग कार्यकाल को याद किया है। उन्होंने एमएस धोनी की भी तारीफ की। आपको बता दें कि कर्स्टन के कोचिंग में ही टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

Gary Kirsten and sachin

गैरी कर्स्टन और सचिन तेंदुलकर

टीम इंडिया के सबसे सफल कोच में से एक गैरी कर्स्टन ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए द ग्रेट सचिन तेंदुलकर को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने टीम इंडिया के साथ अपनी कोचिंग पारी की शुरुआत साल 2007 में की थी। कर्स्टन को टीम इंडिया के सबसे सफल कोच के तौर पर याद किया जाता है। उनके कोचिंग नेतृत्व में ही टीम इंडिया ने 2011 में वानखेड़े के मैदान पर श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। लेकिन कर्स्टन जब टीम से जुड़े थे तो टीम इंडिया का माहौल ठीक नहीं था। कर्स्टन ने एक पॉकॉस्ट के माध्यम से इस बारे में खुलकर बात की।

सचिन को लेकर कर्स्टन का खुलासागैरा कर्स्टन ने एक पॉडकॉस्ट में टीम इंडिया के साथ अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा 'जब मैं टीम इंडिया से जुड़ा था, उस वक्त टीम में निराशा का माहौल था। कई वरिष्ठ खिलाड़ी टीम के माहौल से खुश नहीं थे। सचिन भी उनमें से एक थे और वह उस वक्त संन्यास लेने के बारे में भी सोच रहे थे। उस वक्त मेरे लिए यह जरूरी था कि मैं उनसे कनेक्ट करूं उन्हें यह एहसाल दिलाऊं की उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए कितना बड़ा योगदान दिया है और आगे भी टीम को उनकी जरुरत है।

आपको बता दें कि यह वह समय था हाल ही में टीम ग्रेग चैपल और सौरव गांगुली के विवाद से निकली थी और टीम के सदस्य अपने आप को व्यवस्थित करने में लगे थे। 2007 में टीम इंडिया वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में ही बाहर निकल गई थी।

कर्स्टन ने की धोनी की तारीफइसके अलावा गैरी कर्स्टन ने एमएस धोनी की लीडरशिप की तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को उस वक्त जिस तरह के लीडर की जरूरत थी, धोनी उसके लिए परफेक्ट थे। उन्होंने मेरा काम धीरे-धीरे आसान कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited