EXPLAINED: क्या अंपायर के सामने गुस्से में गेंद फेंकने पर ऋषभ पंत को मिल सकती है सजा? जानें क्या कहते हैं ICC के नियम

Will Rishabh Pant be Fined: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक अलग रुप देखने को मिला जब उन्होंने दूसरे दिन अंपायर के गेंद ना बदलने के फैसला पर नाराजगी जताई। अब उन पर जुर्माना भी लग सकता है।

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (फोटो- X/flamboypant)

Will Rishabh Pant be Fined: भारतीय टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत पर इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के दौरान अंपायर के फैसले से नाराज होकर बॉल फेंकने की वजह से ICC की ओर से प्रतिबंध लगने का खतरा मंडरा रहा है। यह घटना इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर के आखिरी गेंदों के दौरान हुई, जब पंत ने बॉल बदलने की मांग को लेकर अंपायर पॉल रीफेल के साथ तीखी बहस की और नाराजगी में बॉल जमीन पर फेंक दी।

क्या हुआ था पूरा मामला?

मैच के 61वें ओवर की अंतिम गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने मोहम्मद सिराज की गेंद को स्लिप के ऊपर से रैम्प शॉट मारकर चौका लगाया। इसके बाद पंत ने गेंद की हालत को लेकर अंपायर से शिकायत की और उसे बदलने की मांग की। हालांकि, अंपायर ने गेंद की जांच करने के बाद उसे ठीक बताया और बदलने से इनकार कर दिया। नाराज पंत ने गेंद को जोर से जमीन पर फेंक दिया, जिससे हेडिंग्ले मैदान पर मौजूद दर्शकों ने उन्हें खूब फटकार लगाई। इस घटना के बाद पंत के खिलाफ ICC कोड ऑफ कंडक्ट के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लग सकता है।

शास्त्री और बाउचर ने दी अपनी प्रतिक्रिया

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस घटना पर कहा, "जब आप बार-बार गेंद बदलने की मांग करते हैं, तो यह साफ दिखाता है कि कुछ नहीं हो रहा है। हम चाहते हैं कि कुछ हो, और यह पंत की निराशा थी।"वहीं, कमेंटेटर मार्क बाइचर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि उन्हें ऐसा करने की जरूरत थी। हम जानते हैं कि वह एक शोमैन हैं और शायद यह भीड़ को प्रभावित करने के लिए किया गया हो, लेकिन मुझे नहीं लगता कि पॉल रीफेल को यह पसंद आया होगा।"

ICC कोड के तहत क्या हो सकती है कार्रवाई?

पंत के इस व्यवहार को ICC के दो नियमों के तहत देखा जा सकता है:

आर्टिकल 2.8: अंपायर के फैसले पर असहमति जताना – यह लेवल 1 या 2 का अपराध हो सकता है, खासकर अगर कोई खिलाड़ी अत्यधिक निराशा दिखाता है या फैसले पर लंबी बहस करता है।

आर्टिकल 2.9: अंपायर के पास या उसके आसपास गेंद को अनुचित तरीके से फेंकना – यह भी लेवल 1 या 2 का उल्लंघन माना जा सकता है।

अगर पंत पर ये आरोप साबित होते हैं, तो उन पर जुर्माना या मैचों का प्रतिबंध लग सकता है।

मैच का हाल

इस घटना के बाद अंपायरों ने अगले ओवर में कई बार गेंद की जांच की। टीम के सदस्य शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह ने भी अधिकारियों से इस मुद्दे पर बातचीत की। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 276/5 था, जबकि भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे। इस घटना के कुछ ही देर बाद मोहम्मद सिराज ने बेन स्टोक्स को आउट कर दिया।अब देखना यह है कि ICC इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और क्या पंत को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited