चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुए डेविड वॉर्नर ने दी पहली प्रतिक्रिया
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो चुके डेविड वॉर्नर ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा है कि वह इस दौरे का इस तरह का अंत नहीं चाहते थे, साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम बाकी बचे दो मैच में वापसी करेगी।
डेविड वॉर्नर ओपनिंग बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया (Instagram)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मैचों से बाहर होने वाले ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के माध्यम से अपनी निराशा व्यक्त की है। वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है 'इंजरी के कारण दौरे को बीच में छोड़कर जाना दुखद है। यह वो यादें नहीं है जो मैं भारत से ले जाना चाहता था। मैं अपनी सभी फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने अब तक हुए दो मैच में मेरा साथ दिया। दिल्ली टेस्ट हमारे मुताबिक नहीं चला, लेकिन दो और मैच बाकी है। मुझे उम्मीद है कि हम वापसी करेंगे।
दिल्ली टेस्ट में घायल वॉर्नर
डेविड वॉर्नर दिल्ली टेस्ट में पहली पारी के दौरान घायल हो गए थे। उन्हें मोहम्मद सिराज की एक गेंद पहले सिर पर और फिर उनके कोहनी में लगी थी। स्कैन करने पर पता चला कि उन्हें वापसी करने में वक्त लगेगा। इसलिए उन्होंने दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं की। कनकशन नियम के तहत उनके स्थान पर मैट रेनशो को दिल्ली टेस्ट में शामिल किया गया।
बाद में चोट की गंभीरतचा को देखते हुए खबर आई कि वह पूरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। हालांकि, वह इस दौरे पर बल्ले से पूरी तरह से नाकाम रहे। उन्होंने 2 मैच की 3 इनिंग में केवल 26 रन बनाए थे। वॉर्नर अब सीधे वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत लौटेंगे। आईपीएल में भी ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में पदिल्ली की कमान उन्हीं के पास है।
वॉर्नर इकलौते नहीं है जो इस दौरे से चोट के कारण बाहर हुए हैं। उनके अलावा जोश हेजलवुड भी चोट के कारण इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। इन दो खिलाड़ियों के अलावा कप्तान पैट कमिंस भी तीसरे टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनके स्थान पर टीम की कमान स्टीव स्मिथ संभालेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
PAK VS SA 1st T20 Highlights: मोहम्मद रिजवान ने खेली तूफानी पारी, लेकिन टीम हारी, दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की बढ़त
Aaj ka Toss koun Jeeta: पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, लिया यह फैसला
Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
IND vs AUS: सिराज को लेकर थम नहीं रहा विवाद, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारत के सीनियर खिलाड़ियों से की अनोखी मांग
Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने किया बड़ा ऐलान, इस दिग्गज का बढ़ाया कार्यकाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited