आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 न्यूजीलैंड स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की मजबूत टीम का ऐलान, इस दिग्गज को मिली कमान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 न्यूजीलैंड स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट, Champions Trophy 2025 New Zealand Full Squad, Players List, ICC Champions Trophy New Zealand Captain: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की सबसे बड़ी दुश्मन न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं जो कि देश को 24 साल बाद खिताब दिलाना चाहेंगे। आइए देखते हैं न्यूजीलैंड का पूरा स्क्वॉड

New Zealand Champions Trophy 2025 Squad.

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 न्यूजीलैंड स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मंच सज चुका है और अब सभी को टूर्नामेंट की शुरुआत का इंतजार है। चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च 2025 के बीच पाकिस्तान और दुबई में किया जाने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए 2000 की चैंपियन न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम में केन विलियमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ रचिन रवींद्र जैसे युवा चेहरों का भी अच्छे से मिश्रण है। न्यूजीलैंड की ये टीम 25 साल बाद अब दोबारा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने के इरादे से पाकिस्तान और दुबई में मैच खेलने वाली है। न्यूजीलैंड की कप्तानी मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) करने वाले हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रूप ए में रखा गया है। इसमें भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमें मौजूद हैं वहीं बांग्लादेश जैसी कमजोर टीमें भी है। न्यूजीलैंड को दो अलग-अलग देशों में अपने मैच खेलने पड़ेंगे ऐसे में उनके लिए दोनों देशों की परिस्थितियों में ढलना मुश्किल रहेगा। टीम का हालिया प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। वे श्रीलंका के खिलाफ अपने घर पर 10 साल बाद वनडे मैच हार गए हैं और बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड (New Zealand Cricket Team Squad For ICC Champions Trophy 2025)

मिचेल सैंटनर (कप्तान), केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, ब्रेंडन सियर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग।

क्रमांकखिलाड़ी का नामभूमिका
1.मिचेल सेंटनरकप्तान और ऑलराउंडर
2.केन विलियमसनबल्लेबाज
3.माइकल ब्रेसवेलस्पिन ऑलराउंडर
4.मार्क चैपमैनबल्लेबाज
5.डेवोन कॉन्वेविकेटकीपर बल्लेबाज
6.लॉकी फर्ग्यूसनगेंदबाज
7.मैट हेनरीगेंदबाज
8.टॉम लेथमबल्लेबाज
9.डेरिल मिचेलऑलराउंडर
10.विल ओ रूर्केगेंदबाज
11.ग्लेन फिलिप्सऑलराउंडर
12.रचिन रवींद्रबल्लेबाज
13.ब्रेंडन सियर्सगेंदबाज
14.नाथन स्मिथगेंदबाज
15.विल यंगबल्लेबाज

न्यूजीलैंड का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कार्यक्रम (ICC Champions Trophy 2025 New Zealand Schedule)

क्रमांकबनामतारीखस्थल
1.पाकिस्तान19 फरवरी 2025कराची
2. बांग्लादेश24 फरवरी 2025रावलपिंडी
3.भारत2 मार्च 2025दुबई

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन (New Zealand cricket team performance in Champions Trophy)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में प्रदर्शन मिला जुला रहा है। टीम या तो फाइनल में पहुंची है या फिर ग्रूप स्टेज से ही बाहर हो गई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की शुरुआत खास नहीं रही थी वे 1998 में ग्रूप स्टेज से बाहर हो गई थी हालांकि उन्होंने 2000 में दमदार वापसी करते हुए फाइनल मैच जीतकर पहला खिताब अपने नाम किया। टीम ने अब तक कुल 24 मैच खेले हैं इसमें से वे चैंपियंस ट्रॉफी में 12 मैच जीत पाए हैं। उनका जीत प्रतिशत 54.54 का है। वे 2017 में ग्रूप स्टेज से ही बाहर हो गए थे ऐसे में वे इस बार इससे आगे बढ़ना चाहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited