Nakshatra in Hindi: नक्षत्र के हाथों में इस तरह होती है कुंडली की चाबी, ग्रहों के साथ कैसे तय करते हैं गुड लक
What are Nakshatra in Hindi: वैदिक ज्योतिष के अनुसार आकाश में तारों का जो समूह होता है, उसे नक्षत्र कहा जाता है। वहीं ज्योतिषीय गणना के लिए आकाश को 27 नक्षत्रों में बांटा गया है। ग्रहों के साथ मिलकर नक्षत्र जातक की कुंडली का निर्धारण करते हैं। हर ग्रह को 3 नक्षत्रों का स्वामी माना जाता है। जानें नक्षत्रों के बारे में विस्तार से।

Nakshatra in Hindi
What are Nakshatra in Hindi: कुंडली में गणना करते हुए ग्रहों की चाल और पोजिशन के साथ नक्षत्रों को भी अहम स्थान दिया जाता है। तारों के समूह को नक्षत्र कहते हैं और हर ग्रह के साथ 3 नक्षत्र जुड़े होते हैं। वैदिक ज्योतिष में अगर इसे कुंडली के हिसाब से देखेंगे तो ज्यादा समझ में आएगा। किसी भी कुंडली की ज्योतिषीय गणना के लिए कुल 9 ग्रह और 12 राशियां होती हैं, इसके साथ ही 27 नक्षत्र भी हैं। यानी हर एक ग्रह को 3 नक्षत्रों का स्वामी माना गया है।
वैदिक ज्योतिष में 27 नक्षत्रों के नाम क्या हैं
वैदिक ज्योतिष और हिंदू कैलेंडर के अनुसार 27 नक्षत्रों के नाम इस तरह हैं: अश्विन, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, घनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती।
हम 108 मनके की माला धारण करते हैं। उसके पीछे भी नक्षत्रों की गणना का मेल है। हर नक्षत्र के 4 चरण होते हैं और 27 नक्षत्रों के कुल चरण 108 होते हैं। ऐसे में माला में 108 दाने रखने के पीछे का यही ज्योतिषी कारण है।
नक्षत्रों का पौराणिक महत्व और धारणाएं
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इन 27 नक्षत्रों को दक्ष प्रजापति की पुत्रियां माना गया है। वहीं चंद्रमा लगभग 27 दिनों में पृथ्वी की पूरी परिक्रमा करता है। जिस प्रकार सूर्य मेष से लेकर मीन राशि तक हर महीने भ्रमण करते हैं। वैसे ही एक माह में चंद्रमा जिस भी मुख्य सितारों के समूहों के बीच भ्रमण करते हैं उससे 27 अलग-अलग तारा समूह का निर्माण होता है।
यानी चंद्रमा सभी 27 नक्षत्रों में इसी तरह विचरण करते हैं। अब इसी 27 दिन के काल को ही नक्षत्र मास कहा जाता है। इस प्रकार 27 दिनों का एक नक्षत्र मास होता है।
भाव के स्वामी और कारक ग्रह
कुंडली के हर भाव का स्वामी और कारक ग्रह भी होते हैं। जैसे कुंडली के पहले भाव के स्वामी मंगल देव होते हैं और इस भाव के कारक ग्रह सूर्य हैं। वहीं दूसरे भाव के स्वामी शुक्र देव और कारक ग्रह गुरु बृहस्पति देव हैं। तीसरे भाव के स्वामी बुध और इस भाव के कारक ग्रह मंगल हैं। चौथे भाव के स्वामी चंद्रमा और इस भाव के कारक ग्रह चंद्र देव हैं। पांचवें भाव के स्वामी सूर्य देव और इनके कारक ग्रह गुरु हैं। छठे भाव के स्वामी ग्रह बुध होते हैं और इसके कारक ग्रह केतु होते हैं। सातवें भाव के स्वामी ग्रह शुक्र देव और इसके कारक ग्रह शुक्र और बुध दोनों ही हैं।
आठवें भाव के स्वामी ग्रह मंगल और कारक ग्रह शनि, मंगल और चंद्रमा हैं। नौवें भाव के स्वामी ग्रह देव गुरु बृहस्पति और कारक ग्रह गुरु बृहस्पति देव ही हैं। दसवें भाव के स्वामी ग्रह शनिदेव और कारक भी शनिदेव हैं। ग्यारहवें भाव के स्वामी ग्रह भी शनिदेव होते हैं और कारक गुरु हैं। वहीं बारहवें भाव के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं और कारक ग्रह राहु माने गए हैं।
ये तो हुई भाव में ग्रहों के फलों की गणना करने के लिए उनका तरीका लेकिन अब कौन सा ग्रह किस घर में है और कौन से नक्षत्र में है इसके बारे में जानकर ही आगे की गणना की जाती है।
नक्षत्र और इसके स्वामी ग्रह के बारे में बताएं
इन नक्षत्रों के स्वामी के बारे में जानना भी जरूरी है क्योंकि हर नक्षत्र के स्वामी ग्रह के बारे में जानने पर ही पता चलेगा कि उस नक्षत्र काल में पैदा हुए जातक का स्वभाव कैसा होगा। ऐसे में इसके बारे में ज्योतिष के जानकार श्रीकांत सौरभ ने बताया कि वैदिक ज्योतिष के अनुसार अश्विन, मघा और मूल नक्षत्र के स्वामी केतु, भरणी, पूर्वाफाल्गुनी, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी शुक्र, कृत्तिका, उत्तराफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा के स्वामी सूर्य, रोहिणी, हस्त और श्रवण के स्वामी चंद्र, मृगशिरा, चित्र और घनिष्ठा के स्वामी मंगल, आर्द्रा, स्वाति और शतभिषा के स्वामी राहु, पुनर्वसु, विशाखा और पूर्वाभाद्रपद के स्वामी गुरु, पुष्य, अनुराधा और उत्तराभाद्रपद के स्वामी शनि देव और बाकी के तीन आश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती के स्वामी बुध देव हैं।
हमारा भाव चक्र 360 डिग्री में बांटा गया है। ऐसे में इन 27 नक्षत्रों की जो डिग्री होती है, वह 13 डिग्री और 20 कला की होती है। इनमें से अश्विन, मघा और मूल नक्षत्र जिनके स्वामी केतु हैं और आश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती जिनके स्वामी बुध देव हैं, इन 6 नक्षत्रों को गण्ड मूल नक्षत्र के रूप में वर्णित किया गया है। श्रीकांत सौरभ ने बताया कि पराशर ज्योतिष के अनुसार इन नक्षत्रों में जन्मे जातक को बेहद खास माना गया है।
नक्षत्र को ग्रहों का घर क्यों कहा जाता है
अब एक बार कुंडली पर ध्यान दीजिए। कुंडली के 12 घरों में जहां भी 9 ग्रह स्थित होते हैं, वहां कोई न कोई नक्षत्र होता है। यानी नक्षत्र को ग्रहों का घर कहा गया है। ऐसे में जिस नक्षत्र वाले घर में जो ग्रह होगा, उसका स्वभाव भी वैसा ही होगा और वह वैसा ही फलाफल देगा। इसको ऐसे समझें कि दुनिया के अलग-अलग वातावरण में रहने वाले लोगों की सोच, जीने की शैली, बोलचाल और स्वभाव सब अलग होते हैं। ऐसा ही नक्षत्रों की वजह से ग्रहों के साथ भी होता है। इनपुट - आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

Sawan 2025 FAQs: क्या सावन में काटने चाहिए बाल, दाढ़ी और नाखून? जानें, क्या कहते हैं नियम

Weekly Horoscope (13 July To 19 July 2025): सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है जुलाई का तीसरा हफ्ता, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल यहां

Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा में क्या खाते हैं, ऐसा खास होना चाहिए श्रद्धालुओं का खानपान

Shiv Panchakshar Stotra: श्री शिव पञ्चकम् स्तोत्र लिरिक्स, शनि और अन्य गृह पीड़ा का सबसे सरल उपाय, पढ़ें हिंदी अर्थ सहित

13 जुलाई 2025 के पंचांग से जानें आज की शुभ और अशुभ तिथि, नक्षत्र, राहुकाल और व्रत-त्योहार की पूरी जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited