Chanakya Niti for Successful Career: नौकरी और करोबार में चाहिए सफलता, चाणक्‍य के इन नियमों का रखें हमेशा ध्‍यान

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य ने नौकरी और कारोबार में सफल होने के कई व्‍यवहारिक उपाय बताये हैं। आचार्य कहते हैं कि, किसी कार्य को पूरा करना हो या फिर नया करोबार करना हो। व्‍यक्ति को हमेशा कुछ चीजों का ध्‍यान रखना चाहिए। जो लोग इन उपायों को अपनाते हैं, उन्‍हें सफलता प्राप्‍त करने में ज्‍यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

Chanakya Niti for Successful Career

चाणक्‍य के ये उपाय करियर और कारोबार में दिलाएंगे सफलता

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • कार्यस्‍थल पर ज्‍यादा ईमानदारी बन सकती है मुसीबत
  • अपनी सफलता का राज दूसरों को कभी भी न बताएं
  • नया कार्य को पहले समझें, फिर उसे शुरू करें

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य द्वारा रचित नीतिशास्‍त्र सदियों बाद आज भी लोगों को सफलता का रास्‍ता दिखाने का काम कर रही है। इसमें घर-परिवार, रिश्‍ते से लेकर कार्यस्‍थल तक पर सफलता हासिल करने के कई उपाय बताये गए हैं। इन व्‍यवहारिक उपायों को अपना कोई भी व्‍यक्ति सफलता के रास्‍ते में आने वाली बाधाओं को दूर कर अपना मुकाम हासिल कर सकता है। नीतिशास्‍त्र में आचार्य चाणक्‍य ने ऐसे कई आसान उपाय बताएं हैं, जिनकी मदद से लोग अपने कार्य क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि चाणक्‍य के किन उपायों से व्‍यक्ति अपने जॉब और करियर को सफल बना सकता है।

कार्य स्‍थल पर बहुत ईमानदारी मुसीबत

आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि, चाहे नौकरी हो या फिर व्‍यवसाय, इन जगहों पर व्यक्ति को बहुत ज्‍यादा ईमानदार होना मुसीबत का कारण बन सकता है। क्‍योंकि ऐसी जगहों पर कई बार कुछ गलत कार्य भी करने पड़ते हैं। कुछ गलत हो रहा है तो आप उससे दूरी बना लें, लेकिन इसके बारे में इमानदारी दिखाते हुए किसी दूसरे के सामने जिक्र न करें। लोग आपके दुश्‍मन बन जाएंगे।

कार्य को पहले समझें, फिर शुरू करें

आचार्य चाणक्‍य के अनुसार, किसी भी नए कारोबार या जॉब को शुरू करने से पहले उसे पहले अच्‍छी तरह से समझ लें। व्‍यक्ति को हमेशा किसी कार्य को शुरू करने से पहले खुद से ये तीन सवाल जरूर पूछना चाहिए कि, मैं यह काम क्यों कर रहा हूं, इसका परिणाम क्या रहेगा और इससे क्‍या हासिल होगा। अगर इन प्रश्‍नों के उत्‍तर मिल जाए, तो वह कार्य कर सकते हैं।

कार्य को कभी बीच में न छोड़ें

आचार्य चाणक्‍य का मानना है कि व्‍यक्ति को कोई भी कार्य शुरू करने के बाद उसे कभी भी बीच में नहीं छोड़ना चाहिए। कार्य में बाधाएं तो आएंगी ही, लेकिन इससे घबराकर पीछे हट जाना आपको मुसीबत में डाल सकता है। याद रखें कि, कार्य कोई भी हो, लेकिन जब उसे शुरू करें तो पूरा करने के बाद ही रूकें।

Chanakya Niti: जीवन में सफलता पाने के लिए चाणक्य नीति के इन अनमोल वचनों के बारे में यहां पढ़ें

ऐसे दोस्‍ती स्‍वार्थ भरा

चाणक्‍य के अनुसार व्‍यक्ति को इस बात का हमेशा ध्‍यान रखना चाहिए कि हर रिश्‍ते के पीछे कोई न कोई स्‍वार्थ जरूर छुपा होता है। खासतौर पर कार्यस्‍थल पर की गई दोस्‍ती स्‍वार्थ पर ही टिकी होती है। इसलिए नौकरी या कोराबार के दौरान अपने मित्रों का चयन सोच समझकर करें। साथ ही ऐसे दोस्‍तों के सामने कभी भी अपने सफलता का राज न खोलें, नहीं तो आप पीछे रह जाएंगे और आपका दोस्‍त आगे निकल जाएगा।

(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited