Jaya Ekadashi Upay: जया एकादशी के दिन करें ये 5 उपाय, होगी श्री हरि की कृपा तो बरसेगा अपार धन
Jaya Ekadashi 2025 Upay: जया एकादशी का हिंदू धर्म में खास महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। जया एकादशी पर यहां दिए 5 उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और व्यक्ति को सभी तरह के कष्टों से भी मुक्ति मिलती है।

jaya ekadashi upay in hindi
Jaya Ekadashi 2025 Upay: माघ मास के शुक्ल पक्ष में जया एकादशी मनाई जाती है। इस दिन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। साल 2025 में जया एकादशी 8 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस दिन भले ही व्रत रखा जाए या न रखा जाए लेकिन कुछ खास उपाय करने से इंसान के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। जया एकादशी पर विशेष उपाय करने के सुख-समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
कब है जया एकादशी 2025?
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल जया एकादशी का त्योहार शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 7 फरवरी 2025 को रात 9:26 बजे शुरू होकर 8 फरवरी 2025 को शाम 8:15 बजे समाप्त होगा। सनातन धर्म में तिथियों का ही महत्व है, इसलिए जया एकादशी 8 फरवरी को मनाया जा रहा है।
Jaya Ekadashi Upay 2024 (जया एकादशी के उपाय, हिंदी में)-
तिजोरी में रखें तुलसी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जया एकादशी के दिन तुलसी के पत्तों को लाल कपड़े में लपेटकर भगवान विष्णु के मंत्र का जाप करते हुए घर की तिजोरी में रखा जाता है। इसके बाद पूजा के दौरान उन्हीं पत्तों को देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु को अर्पित किया जाता है। इससे आपके घर में आर्थिक लाभ हो सकता है।
मां लक्ष्मी को चढ़ाएं सुहाग का सामान
जया एकादशी के दिन लाल कपड़ा तैयार करके उसमें विवाह का सामान रखते हैं। फिर इसे देवी लक्ष्मी को अर्पित करें। यदि आप इस उपचार विधि को अपनाएंगे तो आपके वैवाहिक जीवन में होने वाली परेशानियां दूर हो जाएंगी। इसके अलावा, परिवारों के बीच प्यार बना रहता है।
पीपल वृक्ष की पूजा
इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए क्योंकि पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु का वास माना जाता है। जया एकादशी के दिन मंदिर में पीपल के पेड़ को पानी दिया जाता है और उसके पास देसी दीपक जलाए जाते हैं।
पीले फल और मिठाई का भोग
अगर आप पीले रंग की मिठाइयां और फल भगवान विष्णु को अर्पित करते हैं, तो इससे आपके जीवन में धन की वृद्धि होती है और कुंडली में गुरु की स्थिति भी मजबूत होती है। ध्यान रखें कि इस दिन पीली चीजों का सेवन न करें, विशेषकर उन लोगों के लिए जो विष्णु पूजन या व्रत कर रहे हैं।
रात्रि जागरण
जया एकादशी के दिन रातभर जागरण करते हुए भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करना और भजन करना बहुत लाभकारी माना जाता है। इससे आपकी आध्यात्मिक ऊर्जा में वृद्धि होती है और विष्णु-लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

Aaj ka Panchang 24 March 2025: आज के पंचांग से जानें चैत्र माह कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशा शूल की पूरी जानकारी यहां

Weekly Horoscope 23 March to 29 March: इस सप्ताह चमक उठेगा इन राशियों का भाग्य, तो वहीं दान-पुण्य से मिलेगा अन्य को लाभ, पढ़ें 23 मार्च से 29 मार्च तक का साप्ताहिक राशिफल

Papmochini Ekadashi 2025 Date, Puja Vidhi: पापमोचिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Aaj Ka Panchang 23 March 2025: आज है चैत्र माह कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि, नोट करें शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशा शूल की पूरी जानकारियां पंचांग से

Dasha Mata Vrat 2025 Date And Time: दशामाता का व्रत कब रखा जाएगा 2025 में, नोट कर लें सही तारीख, मुहूर्त और पूजा विधि
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited