Saraswati Mata Temple: ये हैं देश के प्राचीन सरस्वती मंदिर, बसंत पंचमी पर जरूर करें दर्शन

Famous Saraswati Temples in India: बसंत पंचमी का त्योहार कल यानी 14 फरवरी को मनाया जाएगा। बसंत पंचमी के दिन आप देवी सरस्वती के मंदिर जाकर उनसे अपने लिए आशीर्वाद ले सकते हैं। ये हैं देश के फेमस सरस्वती मंदिर।

Saraswati Temples in India, Saraswati Temples, ​Basant Panchami 2024

Basant Panchami: देश के फेमस सरस्वती मंदिर।

Famous Saraswati Temples in India: बसंत पंचमी (Basant Panchami) का त्योहार पूरी तरह से देवी सरस्वती (Devi Saraswati) को समर्पित है। हिंदू लोग इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। खासतौर से इस दिन देवी सरस्वती (Mata Saraswati) की पूजा की जाती है और लोग पीले कपड़े पहनते हैं। इसके अलावा इस दिन लोग सरस्वती मंदिर (Saraswati Temples) भी जाते हैं। इस साल बसंत पंचमी का त्योहार (Basant Panchami 2024) 14 फरवरी यानी मंगलवार के दिन पड़ रहा है। बसंत पंचमी को लेकर आज हम आपको देश के कुछ ऐसे पुराने सरस्वती मंदिरों (Saraswati Temples in India) के बारे में बताएंगे, जहां आपको बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती का आशीर्वाद लेने के लिए जरूर जाना चाहिए।

बसंत पंचमी सरस्वती पूजा के आसान रंगोली डिजाइन, मिनटों में हो जाएंगे तैयार

देश के प्राचीन सरस्वती मंदिर (Ancient Saraswati Temples in India)

श्री शारदा देवी, मध्य प्रदेश (Sri Sharada Devi, Madhya Pradesh)

मध्य प्रदेश के चित्रकूट के सतना जिले में फेमस देवी सरस्वती का मंदिर है। सरस्वती देवी का मंदिर मैहर शहर में है। मंदिर का नाम श्री शारदा देवी है। यहां की देवी को मैहर देवी के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है और यहां तक पहुंचने के लिए तीर्थयात्रियों को 1,063 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध है। बसंत पंचमी पर यहां समारोह भी आयोजित किया जाता है।

पनाचिक्कडु मंदिर, केरल (Panachikkadu Temple, Kerala)

केरल के कोट्टायम जिले में स्थित पंचिकक्कडु मंदिर देवी सरस्वती को समर्पित मंदिर है। ये मंदिर सभी दिन भक्तों के लिए खुला रहता है। नवरात्रि के दौरान यहां विशेष उत्सव आयोजित किया जाता है। ये मंदिर केरल के सबसे प्रमुख सरस्वती मंदिरों में से एक है।

सरस्वती मंदिर, राजस्थान (Saraswati Temple, Rajasthan)

राजस्थान के पुष्कर के धन्य क्षेत्र में देवी सरस्वती का मंदिर है। सरस्वती मंदिर राजस्थान के पुष्कर में एक प्रसिद्ध पौराणिक मंदिर है। पुष्कर आने वाले पर्यटकों के लिए सरस्वती मंदिर एक प्रमुख आकर्षण है। भगवान ब्रह्मा की पत्नी देवी सरस्वती को समर्पित ये मंदिर कला, शिल्प, विज्ञान और कौशल की देवी की प्रार्थना करने का स्थान माना जाता है। ये मंदिर को एक महान आध्यात्मिक महत्व देता है।

ज्ञान सरस्वती मंदिर, तेलंगाना (Gnana Saraswati Temple, Telangana)

तेलंगाना के बसर में गोदावरी के तट पर देवी का सरस्वती का मंदिर है। राजा बिजियालुडु ने सरस्वती देवी के मंदिर का निर्माण करवाया था। देवी सरस्वती, ज्ञान और शिक्षा की देवी हैं। बच्चों को अक्षरा अभ्यासम नामक शिक्षण समारोह के लिए मंदिर में लाया जाता है। साथ ही ये भारतीय उपमहाद्वीप के दो प्रसिद्ध सरस्वती मंदिरों में से एक है।

श्री श्रृंगेरी शारदाम्बा मंदिर, कर्नाटक (Shri Shringeri Shardamba Temple, Karnataka)

श्री शरदम्बा मंदिर, देवी सरस्वती के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। ये मंदिर कर्नाटक के श्रृंगेरी में स्थित है। ये 8वीं शताब्दी का मंदिर है, जिसकी स्थापना श्री आदि शंकराचार्य ने की थी। मंदिर मेंखड़ी मुद्रा में शारदम्बा देवी की चंदन की मूर्ति है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited