Astrology Tips: घर में हो रहे झगड़े से हैं परेशान, इन आसान उपायों से दूर होगा गृह क्लेश

Remedies for Home Disputes: परिवार के अंदर झगड़े से हर किसी के मानसिक स्वास्थय पर काफी असर पड़ता है। छोटी-छोटी बातों में अनबन घर का माहौल बिगाड़ सकती है। इससे नकारात्मक ऊर्चा का भी संचार होता है। ज्याोतिष में गृह कलेश से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं। जानिए गृह क्लेश से बचने के लिए कुछ उपाय।

Home-Fights

Home Fights

मुख्य बातें
  • घर में अनबन से होता है माहौल खराब
  • गृह क्लेश से मानसिक स्वास्थय पर पड़ता है बुरा प्रभाव
  • घर के अंदर होता है नकारात्मक ऊर्जा का संचार

Greh Kalesh Ke Upaay: परिवार के साथ हंसी खुशी हर कोई रहना चाहता है। परिवार में सुख समृद्धि‍ हो इसकी दुआ सभी करते हैं। लेकिन कई बार आपसी मनमुटाव, गलतफहमी और झगड़े के चलते घर में कलेश होने लगता है। हर रोज किसी ना किसी छोटी सी बात पर भी अनबन हो जाती है। फिर ऐसे माहौल में घर पर किसी का भी मन नहीं लगता सभी पर इसका नकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है।

कई बार किसी कारण से और कभी कभी बिना वजह के भी झगड़ा होने लगता है। ज्योतिषशास्त्र का मानना है कि घर में वास्‍तु दोष होने के कारण गृह क्लेश रहता है।समस्‍या है तो उसका समाधान भी होता है, वैसे ही वास्तु शास्त्र में इसका समाधान भी बताया गया है। अगर आपके घर में भी हर रोज झगडा होता है और गृह क्लेश रहता है , तो आप भी इन उपायों को कर इसका समाधान कर सकते हैं। यहां कुछ बेहद सरल उपाय बताएं गए है जो आपकी मदद कर सकते हैं।

  • लगातार झगड़ा होने की वजह से घर में नकारात्मक आती है ऐसे में न तो घर पर लक्ष्मी रहती न ही व्यापार में बढ़ोतरी होती है। इसे दूर करने के लिए घर की महिला को सूर्योदय से पहले सारे घर में झाड़ू निकालनी चाहिए और सारे कूडे को घर से बाहर कर देना चाहिए।
  • घर में वास्‍तु शास्‍त्र का खास ध्‍यान रखें । घर के उत्तर-पूर्व यानि ईशान कोण में शौच का स्थान न रखें एवं उस स्थान को साफ रखें।
  • गाय के गोबर का दीपक बनाएं और उसमें तेल डालकर जलाएं। इस दीपक में थोड़ा सा गुड़ डालकर घर के मुख्य द्वार पर रखें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
  • मंगलवार के दिन हनुमान जी को पंचमुखी दीपक और अष्टगंध जलाएं और घर में अष्टगंध की खुशबू फैलाएं. इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा. घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
  • भाई बहन में अगर ज्यादा लड़ाई हो रही है तो शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाए।
गेहूं को सोमवार या शनिवार के दिन ही पिसवाएं और पिसने से पहले उसमें थोड़े से चने मिला दें। अगर घर में ज्यादा लड़ाई हो रही है तो परिवार के सदस्यों को मिलकर सत्यनारायण भगवान की कथा करनी और सुननी चाहिए।इससे घर में भगवान का वास होता है और आपसी प्रेम बढ़ता है।

(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited