Akshaya Tritiya 2023 ke Upay Totke: अक्षय तृतीया पर धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय, तिजोरी कभी नहीं रहेगी खाली
Akshaya Tritiya 2023 ke Upay Totke: अक्षय तृतीया की शुरूआत 22 अप्रैल 2023 (शनिवार) को सुबह 7.48 बजे आरंभ होगा और समापन 23 अप्रैल 2023 (रविवार) को सुबह 7.43 बजे होगा। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी तिजोरी धन से भरी रहे तो अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर कुछ उपाय करने होंगे।

Akshaya Tritiya 2023 ke Upay Totke (Istock)
Akshaya Tritiya 2023 ke Upay Totke: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 को है (Akshaya tritiya 2023 mein kab hai)। पंचांग की गणना के अनुसार अक्षय तृतीया की शुरूआत 22 अप्रैल 2023 (शनिवार) को सुबह 7.48 बजे आरंभ होगा और समापन 23 अप्रैल 2023 (रविवार) को सुबह 7.43 बजे होगा। इस दिन अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, सौभाग्य योग, त्रिपुष्कर योग एवं आयुष्मान योग भी बन रहे हैं।अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म का सबसे शुभ दिन माना जाता है। खासतौर पर सोना खरीदने के लिए अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ होता है। यही वजह है कि अक्षय तृतीया के दिन लोग बिना पंचांग देखे ही शादी-विवाह, मुंडन जैसे अन्य मांगलिक कार्य करते हैं। धन-वैभव से जुड़े अक्षय तृतीया के पर्व में कुछ उपाय करना भी फलदायी होता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी तिजोरी धन से भरी रहे तो अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर कुछ उपाय करने होंगे। अगर आप इन उपायों को करेंगे तो आपके घर पर कभी भी धन-संपत्ति का अभाव नहीं रहेगा।
अक्षय तृतीया पर धन प्राप्ति के लिए उपाय Akshaya Tritiya 2023 date and time
- अक्षय तृतीया के दिन पूरे घर की अच्छे से साफ सफाई करनी चाहिए और घर के रख-रखाव में वास्तु के अनुसार थोड़ा बदलाव करना चाहिए। इसलिए इस दिन आप अपनी अलमारी को दक्षिण की दीवार की ओर करें। यह दिशा धन वृद्धि के लिए उत्तम मानी जाती है।
- अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी को गुलाब का फूल अर्पित करें और स्वयं भी गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर पूजा करें। मोती या स्फटिक की माला से ‘"ह्रीं क ए इ ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं स क ल ह्रीं" मंत्र का जाप करना भी लाभकारी होगा।
- अक्षय तृतीया के दिन प्याज, लहसुन, मांस आदि का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
- कभी-कभी ऐसा होता है कि नौकरी व्यापार सही चलने पर भी घर पर धन का अभाव बना रहता है। ऐसे में आप गणेश भगवान का स्वरूप घर के मुख्य द्वार पर लगा दें। इससे नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होगा और धन संबंधी समस्याओं का अंत होगा।
- अक्षय तृतीया के दिन दान-दक्षिणा करना भी शुभ होता है।
- इस दिन भूलकर भी प्लास्टिक, एल्युमिनियम या स्टील के बर्तन और सामान न खरीदें।
- इस दिन भूलकर पर भी किसी को पैसे उधार नहीं देने चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपके पास से दूसरे के पास चली जाती हैं।
अक्षय तृतीया पर करें मां लक्ष्मी और विष्णुजी की पूजा
इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की एक साथ पूजा की जाती है। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा अलग-अलग ना करें बल्कि एक साथ करें। क्योंकि देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु पति-पत्नी हैं। ऐसे में भूलकर भी दोनों की अलग अलग या किसी एक की पूजा ना करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

Baba Hariharnath Mandir: जहां भगवान विष्णु संग होती है महादेव की पूजा, भगवान श्रीराम ने करवाया था निर्माण

17 जुलाई का पंचांग, जानें देसी कैलेंडर में कौन सी तिथि है, कब रहेगा शुभ मुहूर्त, किस समय लगेगा राहुकाल

मंदिर दर्शन: मंदिरों के शहर में स्थापित है किसे कहते हैं ज्योतिर्लिंगों का राजा, जहां महादेव की पूजा में रखी जाती है तुलसी

सावन की कामिका एकादशी 2025 कब है, 20 या 21 जुलाई में से क्या है सही डेट, जानें शुभ मुहूर्त और योग

Guruvar Ka Vrat: सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करनेवाला व्रत है गुरुवार, इस विधि से करें पूजन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited