आज का सिंह राशिफल, 27 नवंबर 2022: चुनौतियों भरा रह सकता है आज का दिन, सूझबूझ से लें काम
Aaj Ka Singh Rashifal 27 November 2022, Leo Horoscope Today in Hindi: जिंदगी की चुनौतियों के प्रति लापरवाही बरतना ठीक नहीं है। यह आपको कई तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं। काम, कारोबार , घर , परिवार सभी के साथ खिटपिट चल सकता है। यहां तक कि पर्सनल लाईफ में भी उथल-पुथल मच सकती है।
Aaj Ka Singh Rashifal 27 November 2022, Leo Horoscope Today in Hindi: सिंह (Leo) –अपनी इच्छाओं को बढ़ाएंगे तो रिश्ते को बेहतर करने की प्रेरणा जगी रहेगी और उसी के चलते आप अपनी मुश्किलों को भी दूर कर पाएंगे. आपके अंदर सूझबूझ बहुत है पर इस समय आप इस सूझबूझ का पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पा रहें और यही इस समय की सबसे बड़ी कमी है।
क्या करें –जिंदगी की चुनौतियों के प्रति लापरवाह होते चले जाने से बचना होगा और उन चुनौतियों को दूर करने की लगातार कोशिश करनी होगी, पर ऐसा लगता है जैसे आपने उन चुनौतियों को कबूल कर लिया है और अपने हथियार डाल दिए हैं. इसी चीज से बचने की जरूरत है.
क्या न करें –अपने काम और कारोबार को तकदीर के भरोसे छोड़ते चले जाना ठीक नहीं और अपनी मेहनत की ताकत को ना समझना और भी बड़ी गलती है. आप बहुत कुछ कर सकते हैं और आपमें कोई कमी नहीं है इसलिए अपनी कमियों को या अपनी गलतियों को व्यर्थ में उजागर ना करते चले जाएं क्योंकि उससे कोई लाभ होने वाला नहीं है.
मेहनत - मेहनत तो करनी पड़ेगी और उसके लिए आपको अपने आसपास के लोगों से तालमेल को बेहतर भी करना पड़ेगा. कुछ समय से उस तालमेल में कमी रही है और जब तक आप इस बात को समझेंगे नहीं, तब तक उसे सुधारने में मुश्किलें ही बनी रहेंगी.
रिश्ते-नाते - रिश्तों की अच्छाई को बनाए रखें क्योंकि रिश्तों का तालमेल बना रहेगा तो काम और कारोबार मे भी मदद मिलती चली जाएगी और इस समय जिंदगी का यह संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है जिसमें आप कामकाज की ओर भी ध्यान दे लें और अपनों को भी साथ लेकर चल लें. लोगों के आपके प्रति क्या विचार बन रहे हैं, इस बारे में भी मनन कर लें ताकि रिश्तों को संभालना और बेहतर होता चला जाए.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राशिफल (rashifal News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
दीपक कपूर प्रश्न कुंडली के प्रखर विद्वान और ज्योतिष के नामचीन हस्ती हैं। इनके पास ज्योतिष का 30 वर्षों से ज्यादा का विशाल अनुभव है। दीपक कपूर बीते 25 ...और देखें
Aaj Ka Rashifal 14 December 2024: शनिवार के दिन इन राशियों को रहना सतर्क, बिजनेस में हो सकती है परेशानी
13 December 2024 Rashifal: आज किन राशियों को मिलेगी सफलता तो किन्हें होगा नुकसान? जानने के लिए पढ़ें अपना दैनिक राशिफल यहां
Aaj Ka Rashifal 12 December 2024: गुरुवार के दिन इन राशियों को मिलेगी सफलता, रुके हुए काम हो सकते हैं पूरे
Aaj Ka Rashifal 11 December 2024: मोक्षदा एकादशी के दिन इन राशि वालों को रहना होगा संभलकर, करियर में आ सकती है परेशानी
Aaj Ka Rashifal 10 December 2024: आज के दिन मेष समेत इन राशि वालों को मिलेगा लाभ, बिजनेस में मिल सकती है सफलता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited