Aaj Ka Rashifal (12 October 2025): आज चन्द्रमा गुरु के साथ मिथुन राशि व मृगशिरा के चतुर्थ चरण में है।केतु सिंह, सूर्य-शुक्र कन्या, मंगल-, बुध तुला,राहु कुम्भ व शनि मीन राशि में रहेंगे।चन्द्रमा व गुरु एकसाथ गजकेसरी नामक महाराजयोग बना रहे हैं। आज रविवार भी है।सूर्योपासना करें। श्री आदित्यह्र्दयस्तोत्र का 03 बार पाठ करें। गायत्री मंत्र का जप आध्यात्मिक उत्कर्ष देगा। प्रार्थना, सहजता, सरलता, विनम्रता व गतिशीलता यह सफलता प्राप्ति के 05 महासूत्र हैं। प्रार्थना सृह्दय हो। सूर्य आत्मा हैं। चन्द्रमा मन हैं। मन को एकाग्र करते हुए उदित सूर्य का जलाभिषेक करने से आरोग्यता प्राप्त होती है। माता चन्द्रमा तो पिता सूर्य हैं। माता-पिता का चरण स्पर्श करके उनके असीम आशीर्वाद से दिन का शुभारंभ करें।
राशि स्वामी मंगल बुध के साथ सप्तम गोचर कर रहे हैं। चन्द्रमा -गुरु एकसाथ आय प्राप्ति के स्रोत बढ़ाएंगे। मीडिया, फ़िल्म व बैंकिंग सेक्टर में जाँब में परिवर्तन को लेकर कोई नया विचार आ सकता है। ऑफिस वर्क के प्रति सावधान रहें। छात्र शिक्षा व कॅरियर में प्रोग्रेस को लेकर खुश रहेंगे। युवा लव लाइफ को लेकर खुश रहेंगे। हेल्थ अच्छी रहेगी। आज का उपाय -हनुमान जी की उपासना व तिल-गुड़ का दान करना आपके लिए हितकर रहेगा। शुभ रंग - पीला व नारंगी।भाग्य प्रतिशत-65%
राशि स्वामी शुक्र पँचम छात्रों को लाभ देंगे।बैंकिंग व वित्त्तीय फील्ड से सम्बद्ध लोग लाभ में रहेंगे। जाँब परिवर्तन की सम्भावना है।धार्मिक यात्रा आपके मन को रोमांचित कर देगी ।पारिवारिक विवाद से कष्ट हो सकता है।क्रोध पर संयम रखें।बिजनेस में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।आज का उपाय - सुन्दरकाण्ड का पाठ व कम्बल -उड़द का दान करें। शुभ रंग -सफेद व हरा।भाग्य प्रतिशत-75%
राशि स्वामी बुध व शुक्र गोचर अनुकूल होकर प्रबंधन व वाणी के प्रति अनुकूल हैं। चन्द्रमा -गुरु इसी राशि में गोचर करके शुभ फल देंगे।जाँब व कॅरियर में कई नवीन अवसरों को प्रदान करने वाला समय आ गया है।।यदि आप मीडिया व फाइनेंस जाँब में हैं व कोई चेंज चाहते हैं तो आज का दिन प्रयास के लिए अच्छा रहेगा।व्यवसाय में कार्यों की अधिकता को लेकर चिंतित रहेंगे।आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी । लव पार्टनर संग कहीं यात्रा की प्लानिंग करें। आज का उपाय - श्री सूक्त का पाठ करें।तिल व गुड़ का दान करना शुभ है।शुभ रंग -हरा व लाल।भाग्य प्रतिशत-65%
जाँब को लेकर स्थिति कुछ डिस्टर्ब रहेगी। चन्द्रमा व्यय भाव का बहुत बेहतर नहीं होता है। जाँब में प्रोग्रेस के सम्बंध में आपके लगातार अच्छे परफॉर्मेंस आ रहे हैँ लेकिन अभी परिवर्तन के चांसेस कम हैं।छात्र सफल रहेंगे।मानसिक सामंजस्य बनाये रखें।लव लाइफ में नया मोड़ आ सकता है।कार ड्राइविंग को लेकर सजग रहें। स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।आज का उपाय -श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।गाय को गुड़ व पालक खिलाएं।शुभ रंग -लाल व नारंगी।भाग्य प्रतिशत-65%
राशि स्वामी सूर्य द्वितीय व चन्द्रमा एकादश होकर बिजनेस को लेकर खुश रखेंगे।संतान उन्नति से मन खुश रहेगा।बिजनेस में सफलता मिलेगी। लव लाइफ में माधुर्यता को और बेहतर करने के लिए कहीं डिनर पर जाएं। स्टूडेंट्स टाइम मैनेजमेंट का सही उपयोग करेंगे। बिजनेसा में सही दिशा में कार्य करें। जाँब को लेकर तनाव का परित्याग करें। लव पार्टनर को गोल्डन रिंग गिफ्ट करें। आज का उपाय - सूर्योपासना करें। शुभ रंग - लाल व पीला। भाग्य प्रतिशत- 65%
व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी।चन्द्रमा की शुभता को बढ़ाने के लिए योग व ध्यान करें। स्टूडेंट्स को पढ़ाई में एकाग्रता लानी होगी। कई दिनों से पेंडिंग कुछ विशेष कार्य को पूर्ण करें। आप के व्यक्तित्व में एक आकर्षण है। शुक्र आपकी लव लाइफ को सफल करेगा। बहुत दिनों से रुका धन मिल जाएगा। आज का उपाय - बटुक भैरव स्तोत्रम का पाठ करें। उड़द का दान करें। शुभ रंग - हरा व बैगनी। भाग्य प्रतिशत- 60%
चन्द्रमा - शुक्र प्रगति के मार्ग प्रशस्त करेंगे। कुछ नवीन कार्य पूर्ण होंगे।परहित संसार की सबसे बड़ा पुण्य है। अपने कर्म को सुदृढ़ रखें। लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी।आज कहीं घूमने जाएंगे।यह रोमांटिक यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही हानिप्रद हो सकती है। आज का उपाय - कम्बल -गुड़ का दान करें। शुभ रंग - नीला व बैगनी। भाग्य प्रतिशत- 65%
चन्द्रमा अष्टम है।धन का व्यय होगा।मङ्गल द्वादश व गुरु खष्ठम आध्यत्मिक उन्नयन देंगे।घर-परिवार को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा।जाँब में कर्क के उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। हेल्थ के प्रति सचेत रहें।आज का उपाय -गाय को गुड़ व पालक खिलाएं।शुभ रंग -लाल व नारंगी।भाग्य प्रतिशत-70%
गुरु ,चन्द्रमा एकसाथ गोचर में हैं।बिजनेस में रुके धन के आगमन से प्रसन्नता होगी।चन्द्रमा व शुक्र धन आगमन को लेकर आशान्वित करेंगे।आप जितना परिश्रम कर रहे हैं उसका प्रतिफल नहीं मिल रहा है। लव लाइफ को लेकर खुश रहेंगे।लव पार्टनर के लिए भी समय निकालें।प्रेम में सत्य पर ही रहें। आज का उपाय -मसूर व गुड़ का दान करें।शुभ रंग -पीला व लाल।भाग्य प्रतिशत-75%
शनि दो राशि में आगे मीन व चन्द्रमा खष्ठम में हैं।बीटेक व एम बी ए फील्ड के स्टूडेंट्स सफल रहेंगे।छात्र अभी और मेहनत करें।चन्द्रमा भावुकता देता हैं।मङ्गल व शुक्र बिजनेस को सही दिशा दे सकते हैं।धार्मिक यात्रा संभावित है। प्रेम में सुखद यात्रा होगी।लव लाइफ में ज्यादा इमोशन से बचें। स्वास्थ्य सुख उत्तम रहेगा।आज का उपाय -जाँब व बिजनेस में सफलता हेतु अरण्यकाण्ड का पाठ करें।धार्मिक पुस्तकों का दान पुण्यदायी है।शुभ रंग -आसमानी व हरा।भाग्य प्रतिशत-75%
इस राशि से द्वितीय शनि शुभ है। आप परिवार में तनाव व अनिर्णय की स्थिति से परेशान रह सकते हैं। जाँब परिवर्तन के लिए सही समय पर उचित निर्णय लेना सीखें। बिजनेस में निगेटिव सोच प्रॉब्लम दे सकते हैं।।आज एक अच्छी बात ये रहेगी कि बहुत दिनों से रुका धन प्राप्त होने व मित्रों के सहयोग से मन प्रफुल्लित रहेगा। हेल्थ बेहतर रहेगा।आज का उपाय --श्री सूक्त का पाठ व अनार का दान करें।शुभ रंग -नीला व सफेद।भाग्य प्रतिशत-75%
राशि स्वामी गुरु चन्द्रमा के साथ चतुर्थ भाव में है।व्यवसाय में किसी नवीन निर्णय को लेकर थोड़ा असमंजस में रहेंगे।इस राशि में गोचर करते शनि शुभ हैं।बिजनेस में राहु का उपाय करते रहें। ।लव लाइफ में मृदुल वाणी आपको सुख देगी।टाइम मैनेजमेंट से ही आप सफल होते हैं।लव लाइफ बहुत ही सुंदर रहेगी। स्वास्थ्य सुख बहुत बेहतर नहीं रहेगा।आज का उपाय -हनुमान जी की पूजा करें,उनको प्रसाद अर्पित करें। मंदिर जाएं व हनुमान जी के विग्रह की 03 परिक्रमा करें।शुभ रंग -लाल व सफेद।शुभ रंग -पीला व नारंगी।भाग्य प्रतिशत-75%
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राशिफल (Rashifal News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।