उत्तराखंड में है मंदिर, जिसे उर्वशी रौतेला ने बता दिया अपना, 99% होंगे अनजान

Urvashi Temple Badrinath: बॉलीवुड सेलिब्रिटी द्वारा सुझाई गई लोकेशन को ज्यादातर मौकों पर पर्यटक अपनी यात्रा लिस्ट में शामिल करते हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने जाने-अनजाने एक ऐसे मंदिर का जिक्र किया है जिसकी खूबसूरती किसी का भी मन मोह सकती है।

उर्वशी रौतेला ने किया दावा
01 / 06

​उर्वशी रौतेला ने किया दावा​

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने फर्जी दावा किया है कि उनको समर्पित मंदिर बद्रीनाथ धाम के पास है जहां उनकी पूजा होती है। उर्वशी का ये दावा तो फर्जी है लेकिन, बद्रीनाथ धाम में अप्सरा उर्वशी देवी को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है जहां आप दर्शन के लिए जा सकते हैं।

उर्वशी मंदिर
02 / 06

​उर्वशी मंदिर​

बद्रीनाथ धाम में स्थित उर्वशी मंदिर दिव्य अप्सरा उर्वशी देवी को समर्पित है। उर्वशी का निर्माण बद्रीकाश्रम में भगवान नारायण की बाईं कमल जांघ से हुआ था। बद्रीनाथ मंदिर से 1.5 किलोमीटर दूर बामनी गांव में पवित्र अलकनंदा नदी के तट पर ये मंदिर बसा है।

केवल पैदल ही पहुंचा जा सकता है यहां
03 / 06

​केवल पैदल ही पहुंचा जा सकता है यहां​

अगर आप इस मंदिर में जाने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि इस मंदिर तक केवल पैदल ही पहुंचा जा सकता है। उर्वशी मंदिर उर्वशी पर्वत, नीलकंठ पर्वत और नारायण पर्वत की पृष्ठभूमि में स्थित है।

मन मोह लेगा नजारा
04 / 06

​मन मोह लेगा नजारा​

इस स्थान की सुंदरता को ऋषि गंगा का झरना और भी ज्यादा बढ़ाता है। नर पर्वत के साथ-साथ अन्य बर्फ से ढके पहाड़ों का मनोरम दृश्य किसी का भी मन मोह लेने के लिए काफी हैं।

उर्वशी मंदिर का वैदिक इतिहास
05 / 06

​उर्वशी मंदिर का वैदिक इतिहास​

उर्वशी मंदिर का कनेक्शन वैदिक काल से है। मालूम हो कि यह मंदिर उस स्थान पर स्थित है, जहां उर्वशी देवी भगवान नारायण की जांघों से प्रकट हुई थीं, जो नर के साथ यहां तपस्या में लीन थे। भागवत पुराण के चौथे स्कंध में इसका जिक्र है।

दर्शन करने की टाइमिंग
06 / 06

​दर्शन करने की टाइमिंग​

सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे तक कभी भी आप यहां दर्शन के लिए जा सकते हैं। बद्रीनाथ धाम पहुंचने के बाद आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। मई से जून के बीच के महीनों में यहां यात्रा करना बेस्ट होता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited