अब पाक की खैर नहीं, पहली बार सीनियर बने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी

​Asia Cup Rising Stars Team India Squad: भारतीय अंडर 19 टीम और इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपनी बल्लेबाजी और टेलेंट से सभी का दिल जीतने वाले वैभव सूर्यवंशी के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल 14 साल के वैभव की अब सीनियर टीम में एंट्री हो गई है और वे अब पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन से टूर्नामेंट में वैभव को जगह दी गई है।

इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे वैभव
01 / 08

​इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे वैभव

​वैभव सूर्यवंशी को एशिया कप राइजिंग स्टार्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 14 से 23 नवंबर के बीच यूएई में किया जाने वाला है।​

जितेश शर्मा करेंगे कप्तानी
02 / 08
Image Credit : Vaibhav suryavanshi instagram/AP

​जितेश शर्मा करेंगे कप्तानी

भारतीय टीम में कई युवा और आईपीएल के सितारों को जगह दी गई है लेकिन इस टीम की कमान टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे जितेश शर्मा को सौंप दी गई है।​

नमन धीर करेंके उप-कप्तानी
03 / 08
Image Credit : Vaibhav suryavanshi instagram/AP

​नमन धीर करेंके उप-कप्तानी

​जितेश शर्मा के अलावा इस टीम में मुंबई इंडियंस के लिए दमदार बल्लेबाजी कर चुके नमन धीर को उप-कप्तानी की कमान सौंपी गई है। नमन धीर के पास अच्छा अनुभव है।​

ये टीमें लेंगी भाग
04 / 08
Image Credit : Vaibhav suryavanshi instagram/AP

​ये टीमें लेंगी भाग

एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेने वाली है। इसमें भारत को ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान ए के साथ ग्रुप बी में रखा गया है, जबकि ग्रुप ए में बांग्लादेश ए, हांगकांग, अफगानिस्तान ए और श्रीलंका ए शामिल हैं।​

16 नवंबर को पाकिस्तान से मुकाबला
05 / 08
Image Credit : Vaibhav suryavanshi instagram/AP

​16 नवंबर को पाकिस्तान से मुकाबला

​भारतीय क्रिकेट टीम का 16 नवंबर 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होने वाला है। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे।​

भारत का स्क्वॉड
06 / 08
Image Credit : Vaibhav suryavanshi instagram/AP

​भारत का स्क्वॉड

​प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा​

वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
07 / 08
Image Credit : Vaibhav suryavanshi instagram/AP

​वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

​वैभव सूर्यवंशी केवल 14 साल की उम्र में मैंस सीनियर टीम के लिए एशिया कप राइजिंग स्टार्स खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।​

वैभव का ऐसा है रिकॉर्ड
08 / 08
Image Credit : Vaibhav suryavanshi instagram/AP

​वैभव का ऐसा है रिकॉर्ड

​वैभव सूर्यवंशी ने इससे पहले अंडर 19 टीम के लिए यूथ वनडे में भाग लिया था। वैभव ने 11 मैचों में 556 रन बनाए थे। वहीं टी20 उन्होंने आज तक टीम इंडिया के लिए नहीं खेला है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited