सच्चे सनातनी हैं अक्षय कुमार, कुछ भी लिखने से पहले पेज पर जरूर लिखते हैं ये खास शब्द

यहां तक की अक्षय कुमार जब भी किसी को ऑटोग्राफ देते हैं तब भी वो इस खास शब्द को सबसे पहले पेपर पर जरूर लिखते हैं। सनातन धर्म में इस शब्द का बेहद खास महत्व माना जाता है।

ओम शब्द के साथ लिखने की करते हैं शुरुआत
01 / 05

'ओम' शब्द के साथ लिखने की करते हैं शुरुआत

अक्षय कुमार आज भले ही बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हों, लेकिन अपने निजी जीवन में वे एक ऐसा खास काम करते हैं जो एक सच्चा सनातनी जरूर करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अक्षय कुमार जब भी कुछ लिखना शुरू करते हैं तो वे सबसे पहले पेज के ऊपर 'ओम' जरूर लिखते हैं। बता दें हिंदू धर्म में कई लोग ऐसा करते हैं।

ओम शब्द से है खास कनेक्शन
02 / 05

'ओम' शब्द से है खास कनेक्शन

आपको बता दें अक्षय कुमार के नाम में भी ओम शब्द आता है। दरअसल उनका वास्तिवक नाम राजीव हरी ओम भाटिया है। अक्षय कुमार ओम की शक्ति में दृढ़ता से विश्वास करते हैं इसलिए वे अपने द्वारा लिखे गए हर पेज के सबसे ऊपर इस पवित्र शब्द को जरूर लिखते हैं।

प्रोडक्शन हाउस के नाम में भी ओम है शामिल
03 / 05

प्रोडक्शन हाउस के नाम में भी 'ओम' है शामिल

अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस में भी ओम शब्द शामिल किया गया है। इनके प्रोडक्शन हाउस का नाम 'हरिओम एंटरटेनमेंट' है।

सबसे पहले ओम लिखने का महत्व
04 / 05

सबसे पहले ओम लिखने का महत्व

कई सनातनी लोग कागज पर कुछ भी लिखने से पहले इस पवित्र शब्द 'ॐ' को लिखते हैं। हिंदू धर्म में ओम शब्द का विशेष महत्व बताया गया है। कहते हैं 'ॐ' शब्द का उच्चारण करने से मन से तनाव दूर होता है और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है। वहीं अगर पेपर के सबसे ऊपर इस शब्द को लिख दिया जाए तो इससे शुभत्ता आती है। कई व्यापारी अपने हिसाब-किताब करने वाली कॉपी के हर पन्ने पर ओम शब्द जरूर लिखते हैं। जिससे व्यापार में कभी घाटा न हो।

ओम शब्द का अर्थ
05 / 05

ओम शब्द का अर्थ

"ॐ" शब्द तीन अक्षर से मिलकर बना हुआ है। अ, उ और म। इस एक शब्द को पूरी सृष्टि का प्रतीक माना गया है। इसलिए इस शब्द का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना बेहद शुभ फलदायी साबित होता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited