Failed Fashion: देसी लहंगे में अदाह ने किया Kung Fu.. तो आंटियों जैसी साड़ी में मुंह बनाती रहीं मन्नारा, खराब कपड़ो के चक्कर में यूं फेल हुआ फैशन
बॉलीवुड हसीनाएं अक्सर ही अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, हालांकि बीते दिनों रैम्प पर उतरीं बॉलीवुड की चर्चित हसीनाएं खूब ट्रोल हो रही हैं। इनमें अदाह शर्मा से लेकर जान्हवी तो नितांशी गोयल तक का नाम है, देखें खराब फैशन के चक्कर में बैठा किस हसीना का भट्ठा, किसने पहने सबसे खराब कपड़ें।

फैशन हुआ फेल
बॉलीवुड हसीनाएं अपने फैशनेबल लुक्स के लिए चर्चा बटौरती हैं, हालांकि इन टॉप हसीनाओं के लेटेस्ट रैम्प वॉक लुक्स देख आप भी सिर पकड़ लेंगे। साड़ी-लहंगे से लेकर मिनी ड्रेसेज पहन इन हसीनाओं ने फैशन का भट्ठा बैठा दिया। जिसमें कृतिका कामरा का लहंगा ौर गजरा नेकलेस तो अदाह और मन्नारा की वॉक भी ट्रोल हो रही है।

जान्हवी की खराब वॉक
जान्हवी कपूर का लेटेस्ट रैम्प वॉक भी काफी ट्रोल हुआ है। इस बॉडीकॉन ट्यूब थाई हाई स्लिट कट ड्रेस में जान्हवी लग खूबसूरत रही थीं। लेकिन इस ड्रेस में बिल्कुल चल नहीं पा रहीं थीं, वहीं ड्रेस का स्लिट भी ढंग से स्टाइल नहीं किया गया था। वहीं जान्हवी का बोरिंग हेयर और मेकअप देख नेटिजन्स खुश नहीं थे।

नितांशी ने रैम्प पर किया ये काम
लापता लेडीज फेम नितांशी ने स्ट्राइप्स वाली लूज पैंट्स और ब्लेजर के साथ अजीब सी फिनिश वाला पर्ल मोती से लदा टॉप पहना था। इन कपड़ों के साथ उनकी हील्स काफी खराब लग रही थी। वहीं वॉक के बीच में ही नितांशी सुष्मिता तो हेमा जी से मिलने लग गई, जिससे उनकी वॉक काफी अनप्रोफेशनल लगी।

अदाह की तलवारबाजी
अदाह शर्मा का ये तलवारबाजी वाला रैम्प वॉक लुक भी काफी ट्रोल हो रहा है। काले और गोल्डन जरी गोटे वाले लहंगे का लुक पहले तो काफी पुराना और बोरिंग था, जिसके साथ दुपट्टे की स्टाइलिंग भी एवरेज ही थी। उसपर से अदाह के एक्सप्रेशन तो कुंग फू वाली तलवारबाजी खासा किसी को पसंद नहीं आई।

मन्नारा का मुंह
मन्नारा का रैम्प पर मिंट ग्रीन बनारसी सिल्क साड़ी वाला ये लुक भी बहुत खराब लगा। चटक गुलाबी हील्स के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज फेशनेबल कम टैकी ज्यादा लग रहा था। वहीं साड़ी ड्रेप भी सही नहीं था, जिसके ऊपर मन्नारा का डांस और एक्स्प्रेशन्स भी नेटिजन्स को अच्छा नहीं लगा।

नताशा की ड्रेस
नताशा हालांकि इस बनारसी ट्यूब ट्रेल गाउन ड्रेस में अच्छी लग रही थीं। लेकिन उनकी स्टाइलिंग काफी अनकम्फर्टेबल थी। उन्हें खुद ही को अपना रोब निकालने में तो बटन खोलने में वहीं चलने में दिक्कत हो रही थी।

Allahabad HC ने 42 जजों का किया ट्रांसफर, एक हफ्ते में दूसरा बड़ा तबादला, गाजियाबाद से लेकर प्रयागराज तक बदले जिला जज

PAK के खिलाफ एक और एक्शन, भारत ने बंद किया अपना एयरस्पेस, नहीं उड़ेंगे पाकिस्तानी विमान

मशहूर दिल्ली हाट में लगी भीषण आग, चपेट में आईं करीब 2 दर्जन दुकानें, मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां

Pakistan Earthquake: नापाक मंसूबों वाले पाकिस्तान की डोली धरती; भूकंप से दहशत में लोग!

अमृतसर में आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़, कुछ यूं चला ऑपरेशन, पांच गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited