OTT Release October: दीवाली वाले महीने में ओटीटी पर धमाल मचाएंगी ये फिल्में-सीरीज, लगेगा सस्पेंस और थ्रिलर का तड़का

Upcoming OTT Release October 2025: दीवाली वाले महीने यानी अक्टूबर में एक के बाद एक धांसू फिल्में और सीरीज धमाल मचाने के लिए आ रही हैं। इन फिल्मों और सीरीज को ओटीटी पर देखने के लिए फैंस काफी दिनों से बेताब थे। तो चलिए देखते हैं लिस्ट में किन-किन फिल्मों और सीरीज का नाम शामिल है।

अक्टूबर में ओटीटी पर धमाका करने आ रही हैं ये फिल्में-सीरीज
01 / 10
Image Credit : IMDb

अक्टूबर में ओटीटी पर धमाका करने आ रही हैं ये फिल्में-सीरीज

Latest OTT Release This Month: ओटीटी पर फिल्मों और सीरीज का इंतजार करने वाले फैंस के लिए काफी मजेदार होने वाला है। ओटीटी पर अक्टूबर में एक के बाद एक फिल्में और सीरीज दस्तक देने वाली हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड, हॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्मों और सीरीज का नाम शामिल है। फिल्म ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2, जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी भी इसी महीने ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। तो चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट।

द गेम यू नेवर प्ले अलोन The Game You Never Play Alone
02 / 10
Image Credit : IMDb

द गेम: यू नेवर प्ले अलोन (The Game: You Never Play Alone)

वेब सीरीज 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन (The Game: You Never Play Alone)' 2 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने वाली है।

मिराज Mirage
03 / 10
Image Credit : IMDb

मिराज (Mirage)

जीतू जोसेफ के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मिराज (Mirage)' 23 अक्टूबर को सोनीलिव पर धमाल मचाने वाली हैं। ये फिल्म सस्पेंस से भरी हुई है।

मधरासी Madharaasi
04 / 10
Image Credit : IMDb

​मधरासी (Madharaasi)

सिवकार्थिकेयन की लीड रोल वाली फिल्म मधरासी (Madharaasi) बड़े पर्दे के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 1 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

सर्च द नैना मर्डर केस Search The Naina Murder Case
05 / 10
Image Credit : IMDb

​सर्च: द नैना मर्डर केस (Search: The Naina Murder Case)

वेब सीरीज 'सर्च: द नैना मर्डर केस (Search: The Naina Murder Case)' जियो हॉटस्टार 10 अक्टूबर को दस्तक देने वाली है। कोंकोना सेन शर्मा इस सीरीज में अहम रोल में हैं।

अवर फॉल्ट Our Fault
06 / 10
Image Credit : IMDb

​अवर फॉल्ट (Our Fault)

मर्सिडीज रॉन (Mercedes Ron) की 'कल्पेबल्स' ट्रायलॉजी का फाइनल पार्ट 'अवर फॉल्ट (Our Fault)' 16 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।

वार 2 War 2
07 / 10
Image Credit : IMDb

​वार 2 (War 2)

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वार 2 (War 2)' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। ये फिल्म 9 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

द वुमन इन कैबिन 10 The Woman in Cabin 10
08 / 10
Image Credit : IMDb

द वुमन इन कैबिन 10 (The Woman in Cabin 10)

'द वुमन इन कैबिन 10 (The Woman in Cabin 10)' को देखने के लिए आपको 10 अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ेगा। 'द वुमन इन कैबिन 10' नेटफ्लिक्स पर छा जाने वाली है।

 फार्मा Pharma
09 / 10
Image Credit : IMDb

फार्मा (Pharma)

वेब सीरीज फार्मा (Pharma) भी इस महीने ओटीटी पर धमाल मचाने वाली है। वेब सीरीज फार्मा जियोहॉटस्टार पर 24 अक्टूबर को दस्तक दे सकती है।

परम सुंदरी Param Sundari
10 / 10
Image Credit : IMDb

​परम सुंदरी (Param Sundari)

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) 24 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited