Valentine's Day 2024 Jokes: यहां पढ़ें वैलेंटाइन डे के मजेदार जोक्स और चुटकुले, हंसते हंसते हो जाएंगे लोटपोट

Valentine's Day Jokes: हंसना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। हमेशा हंसते रहने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी दूर होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।

Valentine's Day Jokes

Valentine's Day Jokes

Valentine's Day Jokes: अच्छी सेहत के लिए जितना महत्वपूर्ण अच्छा खाना-पान है उतना ही महत्वपूर्ण हंसना भी है। आपने अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा कि लाफिंग इज गुड फॉर हेल्थ। अगर आप हमेशा हंसते और टेंशन फ्री रहते हैं तो आपके चेहरे पर एक अलग सा नूर देखने को मिलता है। किसी को भी हंसाने के लिए जोक्स और चुटकुले बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। त्योहारों के सीजन में कई सारे जोक्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसे में अब कुछ ही दिनों में वैलेंटाइन डे आने वाला और सोशल मीडिया पर अभी से ही कई जोक्स वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और धमाकेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।

Valentine's Day Special Jokes

रोहन और मोहन बात कर रहे थे...

रोहन- मेरा बॉस सबको परेशान करता था। तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में चुपके से एक चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी।

पर्ची में लिखा था- 'जानू दोनों तुम ही खाना, उस पागल को मत देना।'

आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था, चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था।

वैलेंटाइन पर मिंगल होने के मकसद से लड़के ने वकील की लड़की को छेड़ दिया...और फिर...

वकील- कितना कमा लेते हो ?

लड़का- जी 17000 रूपये महीना

वकील- बस, अबे 15000 रूपये महीना तो मैं अपनी बेटी को पॉकेट मनी दे देता हूं।

लड़का- अंकल जी, उसे जोड़ कर ही तो बता रहा हूं !

टीचर- तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो, मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था।

सोनू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर, सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती...

खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला...

डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है...

यह देख लड़की का प्रेमी बाला...

यह कितने की चीज़ है और कहां मिलती है।

राजू- पिता जी आपने मां में ऐसा क्या देखा जो विवाह कर लिया?

पापा- तुम्हारी मां के गाल का छोटा सा तिल

राजू- अच्छा! इतनी सी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली आपने

पप्पू ने एक राह चलती अजनबी लड़की से कहा - आपने पहचाना मुझे...?

लड़की - नहीं, आप कौन हो...?

पप्पू - मैं वही हूं, जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था...!

मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है...

राम - बस आपके जाते ही बिस्कुट खाउंगा...

वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited