Saree For Pongal 2025: पोंगल पर पहनें ऐसी सुंदर साड़ी तो पति ही नहीं पड़ोसी भी करेंगे तारीफ, देखें बेस्ट साउथ इंडियन स्टाइल साड़ी के फैब्रिक और डिजाइन्स
Saree Designs And Fabric For Pongal 2025: दक्षिण भारत में पोंगल का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल पोंगल का उत्सव 14 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी को संपन्न होगा। इस खास अवसर पर महिलाएं हर दिन अलग-अलग तरीके से तैयार होती हैं। ऐसे में हम उनकी मदद करने के लिए खास पोंगल की साड़ियां लेकर आए हैं।
best saree fabric and designs for pongal 2025 celebration
Saree Designs And Fabric For Pongal 2025: अगर आप दक्षिण भारत से ताल्लुक रखते हैं तो आपको पता होगा कि ये चार दिन का त्योहार दक्षिण भारतीयों के लिए बेहद खास होता है। भोगी पोंगल से लेकर कन्या पोंगल तक, लोग अपने घर सजाते हैं। साथ ही इस त्योहार में चावल, दूध और गुड़ से बना एक विशेष पकवान बनाया जाता है। अब तो कोई भी त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र तक सीमित नहीं रह गया है, देशभर में लोग इसे मनाते हैं। ठीक वैसे ही पोंगल भी देशभर में सेलिब्रेट किया जाएगा। इस खास मौके पर महिलाएं खासतौर से सजती-संवरती हैं। अगर आपको भी पोंगल पर स्पेशल तरीके से तैयार होना है और आपने अभी तक कोई साड़ी पसंद नहीं की है तो आपको यहां से साड़ी के फैब्रिक और डिजाइन पसंद कर लेना चाहिए।
लिची साड़ी साउथ इंडिया में काफी ज्यादा फेमस है। इस साड़ी को खासतौर से ओणम और पोंगल में महिलाएं पहनती हैं। सफेद रंग पर बॉर्डर वाली इस साड़ी को पूजा-पाठ के दौरान पहनने से वाइब भी पॉजिटिव आती है।
अगर आप अभी तक तनचोई साड़ी से बारे में नहीं जानती तो आपको अब जान लेना चाहिए। ये साड़ी काफी रॉयल और क्लासी लुक देती है। पोंगल पर पहनने के लिए तो ये एकदम बेस्ट है।
कांचीपुरम साड़ियां तो हर त्योहार की जान बनती हैं। खासतौर से अब फेस्टिवल साउथ इंडिया का है तो हाफ साड़ी स्टाइल में कांचीपुरम फैब्रिक की साड़ी पहनना तो बनता है।
कॉटन सिल्क की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पोंगल के लिए बेस्ट है। इस तरह की साड़ी में लुक काफी खूबसूरत नजर आता है। लड़की मैरिड हो या अनमैरिड, ये सबपर जचती है।
पोंगल के खास दिन मल्टीकलर साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। त्योहार के दिन सबसे ज्यादा इसी साड़ी की डिमांड रहती है। आप इस साड़ी को अपने हिसाब से स्टाइल कर सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Republic Day Slogans: देश के लिए अपने प्यार का करें इजहार, 26 जनवरी को शेयर करें गणतंत्र दिवस के स्लोगन हिंदी में
Top 5 Republic Day 2025 Rangoli Designs: तिरंगे के रंग रंगेगा आंगन, गणतंत्र दिवस पर बनाएं ऐसी शानदार 5 रंगोली डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट, सिंपल और Easy Rangoli Photo
Republic Day Shayari: दिल में देशभक्ति और रगों में जोश भर देंगे ये चुनिंदा शेर, देखें गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में
बल्ली मारां से दरीबे तलक, तेरी मेरी कहानी दिल्ली में.., आखिर क्या है कजरारे-कजरारे की लाइन का मतलब, गुलज़ार ने क्यों लिखा ऐसा
Parveen Shakir Shayari: यूं बिछड़ना भी बहुत आसां न था उस से मगर.., ताजा हवा के झोंके से हैं परवीन शाकिर के ये चुनिंदा शेर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited