लखनऊ की इन 5 जगहों पर अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड संग मनाएं Valentine Day, जानें फुल डिटेल
Places to Celebrate Valentine Day in Lucknow: वैलेंटाइन वीक शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं। हर साल 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। अगर आप देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी में रहते हैं और अपनी वाइफ या फिर गर्लफ्रेंड के साथ वैलेंटाइन डे पर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है।
Places to Celebrate Valentine Day in Lucknow
Places to Celebrate Valentine Day in Lucknow: साल का दूसरा महीना फरवरी प्यार का होता है। ज्यादातर लोग इसी महीने अपने प्यार का इजहार या फिर अपने प्यार के साथ बढ़िया समय बिताते हैं। वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं। हर साल 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया जाता है। अगर आप देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी में रहते हैं और अपनी वाइफ (Wife) या फिर गर्लफ्रेंड (Girlfriend) के साथ वैलेंटाइन डे पर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको लखनऊ की 5 ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने प्यार के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकते हैं।
हिल्टन गार्डन इन (Hilton Garden Inn)
हिल्टन गार्डन इन वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। होटल ने 'इरेप्लेसेबल बॉन्ड्स' नामक एक विशेष शाम की योजना बनाई है। यहां आप अपनी वाइफ या अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं। होटल ने गार्डन ग्रिल और बार के लिए एक विशेष प्यार भरा मेन्यू तैयार किया है और शानदार कीमतों पर कुछ बेहतरीन शराब भी पेश कर रहा है।
जन्नत, होटल दयाल पैराडाइज (Jannat, Hotel Dayal Paradise)
जन्नत, होटल दयाल पैराडाइज, गोमती नगर इलाके में सबसे खूबसूरत रूफटॉप में से एक है। वैलेंटाइन डे के मौके पर जन्नत में लवबर्ड्स के लिए एक विशेष शाम की योजना है। स्पेशल जन्नत रोमानिया नाइट में मूड सेट करने के लिए कैंडल लाइट के साथ सितारों के नीचे कुछ शानदार भोजन का आनंद ले सकते हैं।
हयात रीजेंसी (Hyatt Regency)
हयात रीजेंसी होटल में वैलेंटाइन डे पर एक नहीं कई कार्यक्रमों की योजना है। कपल स्पा पैकेज से लेकर ठहरने तक का प्लान कर सकते हैं। दुनियाभर के बेहतरीन व्यंजनों के साथ बढ़िया बुफे लेकर आप अपने प्यार के साथ बढ़िया सा समय बिता सकते हैं।
लेबुआ (Lebua)
लखनऊ में इस विरासत संपत्ति लेबुआ में निश्चित रूप से कुछ पुरानी दुनिया का आकर्षण है। वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्यार के साथ अवधी व्यंजनों से विशेष रूप से क्यूरेट किए गए मेन्यू के साथ एक सुंदर शाम का आनंद ले सकते हैं।
मॉलिक्यूल, रिवरसाइड मॉल (Molecule, Riverside Mall)
लखनऊ के मॉलिक्यूल, रिवरसाइड मॉल पर पार्टी कभी खत्म नहीं होती है। आप अपनी वाइफ या अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं। मोलेक्यूल में वह सब कुछ है जो आपके वेलेंटाइन डे को एकदम सही बना सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited