Good Morning Monday Motivational quotes: पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को... नई ऊर्जा और संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे ये मोटिवेशनल कोट्स

Monday Motivational quotes in hindi: आज हफ्ते का पहला दिन यानी सोमवार है। ऐसे में वीकेंड के बाद कई लोगों का ऑफिस आने का मन नहीं करता है और अगर ऑफिस आ जाएं तो काम करने में मन नहीं लगता है। दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन लोगों में मोटिवेशन की कमी होती है। अगर कर्मचारियों को मोटिवेट किया जाए तो वो सही ढंग से और पूरी शिद्दत से काम कर सकते हैं।

Monday Motivational quotes

Monday Motivational quotes

Monday Motivational quotes in hindi: आज हफ्ते का पहला दिन यानी सोमवार है। ऐसे में वीकेंड के बाद कई लोगों का ऑफिस आने का मन नहीं करता है और अगर ऑफिस आ जाएं तो काम करने में मन नहीं लगता है। दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन लोगों में मोटिवेशन की कमी होती है। अगर कर्मचारियों को मोटिवेट किया जाए तो वो सही ढंग से और पूरी शिद्दत से काम कर सकते हैं। ऐसे में खुद को और ऑफिस के साथियों को मोटिवेट करना बेहद जरूरी है। मोटिवेटेड रहने के लिए आप देश के कई सफल इंसानों से प्रेरणा ले सकते हैं या फिर देश के महान व्यक्ति के विचारों से भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं जो आज भी लोगों को सही मार्गदर्शन देते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही मोटिवेशनल कोट्स लेकर आए हैं जो आपके अंदर आत्मविश्वास को बढ़ाने और नई ऊर्जा और संकल्प के साथ सप्ताह की चुनौतियों का सामना करने में मददगार साबित हो सकते हैं। यहां पढ़ें कुछ मोटिवेशनल कोट्स।

यहां पढ़ें मोटिवेशनल कोट्स

पसीने की स्याही से जो

लिखते हैं अपने इरादों को

उनके मुकद्दर के पन्ने

कभी कोरे नहीं हुआ करते।

ऊर्जा से भरा रहे आपका दिन

जीतूंगा मैं खुद से ये वादा करो,

जितना सोचते हो

कोशिश उससे ज्यादा करो।

Good Morning

अकेले चल कर बादशाह बनो

क्योंकि यहां साथ देने वाले

अक्सर धोका देते हैं।

ऊर्जा से भरा रहे आपका दिन

मैदान में हारा हुआ इंसान,

फिर से जीत सकता है,

लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,

कभी नहीं जीत सकता।

ऊर्जा से भरा रहे आपका दिन

ज़िंदगी कांटो का सफर है,

हौसले इसकी पहचान है,

रास्ते पर तो सभी चलते है,

पर जो रास्ता बनाए वही इंसान है।

ऊर्जा से भरा रहे आपका दिन

कमजोर वक्त होता है व्यक्ति नहीं

माना कि आज तकलीफें बड़ी है,

पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी।

ऊर्जा से भरा रहे आपका दिन

जीवन तब सबसे ज्यादा

सुहाना लगने लगता है जब हम

अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते है।

ऊर्जा से भरा रहे आपका दिन

उम्मीद ऐसी होनी चाहिए,

जो लक्ष्य की ओर ले जाए।

लक्ष्य ऐसा होना चाहिए,

जो आपको जीवन जीना सिखाए।

ऊर्जा से भरा रहे आपका दिन

मेहनत तो हर फिल्ड में करनी होगी,

बेकार पड़े रहने से तो

लोहे में भी जंग लग जाती है।

ऊर्जा से भरा रहे आपका दिन

एक रात में कामयाबी सिर्फ

उन्हे मिलती हैं,जो उस रात के लिए

कई रात जागकर मेहनत करते हैं।

ऊर्जा से भरा रहे आपका दिन

नए हफ्ते का आगमन, नई

संभावनाओं का द्वार खोलता है।

ऊर्जा से भरा रहे आपका दिन

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले

और जुनूनी बनिए,

विश्वास रखिए, परिश्रम का

फल सफलता ही है।

ऊर्जा से भरा रहे आपका दिन

कुछ रास्ता लिखा देगा

कुछ मैं लिख दूंगा,

तुम लिखते जाओ मुश्किल

मैं मंजिल लिख दूंगा।

ऊर्जा से भरा रहे आपका दिन

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited