छोटे से गमले में लग सकता है इलायची का पौधा, खुशबू से महक उठेगा आपका घर, जानें आसान प्रोसेस

Home Gardening Tips: अगर आपको घर पर कोई काम का पौधा लगाना है तो आपको इलायची का पौधा लगाना चाहिए। खुशबूदार इलायची का पौधा काफी फायदेमंद साबित होता है। इसे गमले में लगाना भी काफी आसान है। यहां से आप इलायची उगाना सीख सकते हैं, वो भी आसान तरीके से।

how to grow cardamom plant in a pot

how to grow cardamom plant in a pot

Home Gardening Tips: आमतौर पर लोग घर में शोपीस वाले पौधे या फिर फूलों को लगाना पसंद करते हैं, क्योंकि यह घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। हालांकि, अगर आप गार्डेनिंग करते हैं तो आपके घर में कुछ ऐसे पौधे भी होने चाहिए, जो घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ काम भी आएं। जैसे इलायची का पौधा। इलायची तो घर में खूब इस्तेमाल होती है। इसका पौधा अगर घर में हो, तो सोचिए काम कितना आसान हो जाएगा। यहां हम आपको इलायची ही घर पर उगाने का तरीका बता रहें हें।

ऐसे उगाएं इलायची का पौधा-

  • इलायची उगाने के लिए ऐसा गमला चुनें जो कम से कम 12 से 18 इंच गहरा और चौड़ा हो। गमले के नीचे पानी निकालने के लिए छेद ज़रूरी है। मिट्टी के लिए बागवानी मिट्टी, गोबर की खाद और थोड़ी रेत मिलाकर एक ढीला और उपजाऊ मिश्रण तैयार करें, जिससे पानी रुके नहीं और जड़ें अच्छे से सांस ले सकें।
  • इलायची को बीज या पौधे दोनों से उगाया जा सकता है, लेकिन बीज से उगाना थोड़ा कठिन और समय लेने वाला होता है। यदि बीज से शुरुआत कर रहे हैं, तो ताजे बीज लें और उन्हें एक रात पानी में भिगोकर रखें। फिर उन्हें मिट्टी में 1-2 सेमी गहराई में बोएं। नर्सरी से तैयार पौधा लाना अधिक आसान और तेज़ तरीका है।
  • इलायची को नम वातावरण पसंद होता है, इसलिए इसकी मिट्टी को हमेशा हल्की गीली रखें। ध्यान रखें कि मिट्टी में पानी जमा न हो, वरना जड़ें सड़ सकती हैं। गर्मी में रोज़ाना हल्का पानी दें और सर्दियों में जरूरत अनुसार सिंचाई करें।
  • गमले को ऐसी जगह रखें जहाँ पर पौधे को हल्की धूप और छांव दोनों मिलें। बहुत तेज़ धूप से बचाएं क्योंकि इलायची के पौधे को सीधी धूप पसंद नहीं होती। घर की पूर्व दिशा या पेड़ की हल्की छांव वाली जगह सबसे अच्छी मानी जाती है।

ऐसे करें देखभाल-

हर 15 से 20 दिन में गोबर की खाद या कम्पोस्ट डालते रहें ताकि पौधे को जरूरी पोषण मिलता रहे। समय-समय पर सूखी पत्तियाँ हटा दें और यदि कीट लगें तो नीम के तेल का छिड़काव करें। नियमित देखभाल से पौधा स्वस्थ और हरा-भरा रहेगा। इलायची का पौधा धीरे-धीरे बढ़ता है और फल देने में 2 से 3 साल का समय लेता है। इन्हें पकने के बाद तोड़ा जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited