शहद में ये 1 चीज मिलाकर लगाया तो झाइयां, झुर्रियां और आंख के काले घेरे 15 दिन में पड़ जाएंगे हल्के
Honey Face Pack Benefits: शहद स्वास्थ ही नहीं सुंदरता के लिए भी अमृत की तरह काम करता है। इससे चेहरे की झाइयां, झुर्रियां और आंख के काले घेरे कम हो सकते हैं। तो बिना देर किए आइए इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका जानते हैं।
benefits of honey face mask
Honey Face Pack Benefits: शहद खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है साथ ही, इसके पोषक तत्व सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। जिन लोगों को स्किन से जुड़ी परेशानी है उन्हें हनी तो जरूर खाना चाहिए। खाने के अलावा आप इसे फेस पर भी लगा सकती हैं। इससे चेहरे की झाइयां, झुर्रियां और आंख के काले घेरे कम हो सकते हैं। कहते हैं कि अगर शहद ओरिजिनल हो तो ये स्वास्थ के साथ-साथ सुंदरता में भी चार चांद लगा देता है। तो आइए बिना देर किए शहद के फायदे और इससे बनने वाले फेस पैक के बारे में डिटेल में जानते हैं।
शहद और हल्दी का फेस पैक कैसे बनाएं - हल्दी और शहद का फेस पैक बनाने के लिए 1 कटोरी में 1 चम्मच शहद लीजिए। फिर इसमें 2 चुटकी हल्दी पाउडर मिक्स कर लीजिए। फिर आप इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाइए। अब आप इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए और चेहरे पर लगाएं। करीब 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को अच्छे से साफ कर लीजिए। इससे त्वचा पर निखार आ सकती है।
शहद और बेसन का फेस पैक कैसे बनाएं - इस फेस पैक को बनाने के लिए सबस पहले एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन ले लीजिए। फिर उसमें चुटकीभर हल्दी मिलाइए। अब इसमें गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार कर लीजिए। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगा रहने दीजिए फिर साफ पानी से धोएं। इससे आपको टैनिंग से छुटकारा मिल जाएगा।
चेहरे पर शहद लगाने के फायदे -
1) रात में आप शहद की पतली लेयर फेस पर अप्लाई कर लीजिए। इससे स्किन पर टाइटनेस बनी रहती है। फिर सुबह आप ठंडे पानी से स्क्रब करते हुए चेहरे को साफ कर लीजिए।
2) इससे एजिंग के लक्षण कम होते हैं। शहद में अमीनो एसिड और ग्लूकोनिक एसिड होता है, जो सेलुलर स्तर पर क्षति की मरम्मत में मदद कर सकता है।
3) शहद एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है। इससे कोलेजन का स्तर भी बढ़ता है। यह एजिंग के लक्षणों को कम करता है।
4) सनबर्न से राहत दिलाने में शहद बहुत कारगर होता है। यह धूप से झुलसे चेहरे को रिपेयर करने में मदद करता है।स्किन को हाइड्रेट भी रखता है।
5) शहद रूखी स्किन को हाइड्रेट करता है। यह स्किन नैचुरल तरीके से चमकदार बनाता है। यह स्किन को डैमेज करने से रोकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes: गीता जयंती आज, दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और गीता से सार हिंदी में
Majrooh Sultanpuri Shayari: निकल के हम तिरी महफ़िल से राह भूल गए..दिल के सारे तार छेड़ देंगे मजरूह सुल्तानपुरी के ये 21 शेर
How To do Pedicure at Home: घर पर रखी चीजों से करें पार्लर जैसा Pedicure, सर्दियों में भी पैर दिखेंगे खिले खिले
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited