Happy Teacher's Day 2023 Hindi Wishes, Images: इन खास संदेशों से अपने शिक्षक को दें बधाई, टीचर्स डे के मौके पर ऐसे करें विश
Happy Teacher's Day 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर अपने शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। इस खास मौके पर हम आपके लिए टीचर्स डे शायरी, विशेज, कोट्स, शिक्षक दिवस पर शायरी, टीचर्स डे विशेज, इमेजेस, कोट्स और स्टेटस लेकर आए हैं, इसके जरिए आप शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Teacher's Day 2023 Hindi Wishes Images, Quotes
Happy Teacher's Day 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: प्रत्येक वर्ष पांच सितंबर को भारत के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 1962 में की गई। जब डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला तो उनके जन्मदिवस को मनाने के लिए अनुमति मांगने पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए। इस दिन से हर साल टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है।
किसी भी देश व समाज के निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान (Teacher's Day Quotes) होता है। एक शिक्षक ही अपने विद्यार्थी के जीवन को (Teacher's Day Quotes In Hindi) गढ़ता है। इसी भाव के साथ शिक्षक दिवस मनाने का फैसला लिया गया। इस अवसर पर अपने शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। यहां हम आपके लिए शिक्षक दिवस पर शानदार विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, स्टेटस, वीडियोज और फोटोज लेकर आए हैं। इसे अपने शिक्षकों को शेयर कर उन्हें टीचर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं और आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
Happy Teacher's Day 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते,
शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते !
Happy Teachers Day!
Happy Teacher's Day Hindi Wishes
कितनी मेहनत से पढ़ाते हैं हमारे उस्ताद
हम को हर इल्म सिखाते हैं हमारे उस्ताद
तोड़ देते हैं जहालत के अंधेरों का तिलिस्म
इल्म की शमआ जलाते हैं हमारे उस्ताद
Happy Teacher's Day 2023
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम !
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !
Teacher's Day 2023 Wishes
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय !
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !
Teacher's Day Wishes In Hindi
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Teacher's Day Quotes In Hindi
दिया ज्ञान का भंडार हमें, किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम, जो किया कृतज्ञ अपार हमें
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !
Teacher's Day Quotes Shayari
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः
गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म
तस्मै श्री गुरवे नमः॥
Happy Teachers Day 2023
जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।
गुरु ब्रह्मा हैं, गुरु विष्णु हैं, गुरु ही शंकर हैं।
गुरु ही साक्षात् परब्रह्म हैं, उन सद्गुरु को मेरा प्रणाम।
Happy Teachers Day 2023
Teacher's Day Quotes For Teachers
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा है हमने
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं !
Happy Teacher Day !
Teacher's Day Quotes For Favourite Teachers
दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं।
Teacher's Day Quotes For Class Teacher
गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा,
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
Teacher's Day Quotes for English Teacher
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं,
चुका न पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Teacher's Day 2023 Hindi Wishes 1
Happy Teachers Day Shayari
नर को नारयण से मिलवाने में गुरु पूर्ण रूप से सक्षम होते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Teachers Day Shayari In Hindi
शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Teachers Day Shayari
गुरु बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Teachers Day 2023
Teachers Day Shayari For Best Teacher
आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो!
Happy Teachers Day 2023
Happy Teachers Day Whatsapp Status Video
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है.
शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
Teachers Day Whatsapp Status
गुरु के दिखाए मार्ग पर यदि आप पूरी तरह से समर्पित होते हैं, तो यक़ीनन कोई आपको नहीं हरा सकता। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Teachers Day Wishes From Students
गुरू तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मोल,
होते है कीमत हीरे-मोती की,
पर गुरू होवे है अनमोल !!!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
Teachers Day Wishes For Hindi Teacher
देवो रुष्टे गुरुस्त्राता गुरो रुष्टे न कश्चन:।
गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Pati-Patni Jokes in Hindi: पति-हमें भी बोलने का हक होना चाहिए, पत्नी का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए शानदार पति-पत्नी जोक्स
Christmas 2024 Cake Recipes: अपने हाथों से केक बनाकर करें क्रिसमस सेलिब्रेट, जानें Top 4 केक की आसान रेसिपी, Easy Cake Recipe
Homemade Lip Balm: इन 3 तरीकों से बनाएं लिप बाम, सर्दियों में नहीं फटेंगे होंठ तो बनी रहेगी सर्ख लाली
Atul Subhash केस से फिर उठा ये बड़ा सवाल, पुरुषों के सुसाइड के आंकड़े ज्यादा क्यों, किस वजह से जल्दी हारते हैं हिम्मत
Interdependent Relationship: क्या होता है इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप, खुशी के लिए खुशी सेअपना रहे कपल्स, सफल शादी का रामबाण मान रहे एक्सपर्ट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited