Happy Rose Day 2024 Hindi Wishes, Images: होंठ तेरे वो गुलाब की पंखुडी... रोज डे पर पार्टनर से करें प्यार का इजहार, देखें हिंदी शायरी, विशेज, कोट्स, फोटो
Happy Rose Day Quotes, Wishes, Image, Messages, Photos Whatsapp status: वैलेंटाइन्स का हफ्ते हर कपल के लिए बहुत ही खास होता है, ऐसे में आज से शुरु हुए वैलेंटाइन्स वीक का पहला दिन के रोज डे का, जिसमें कपल्स, दोस्त एक दूसरे को गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हैं।
Happy rose day 2024 hindi wishes status, images, quotes, whatsapp messages
Happy Rose Day 2024 Hindi Wishes Status, Images, Quotes, Messages, Photos: प्यार का जश्न मनाने का शानदार पल आज चुका है, आज से वैलेंटाइन्स का हफ्ता शुरु हो रहा है जिसका इंतहार हर कपल बड़ी बेसब्री से करता है। वैलेंटाइन्स वीक में रोमांटिक कपल्स, दोस्त तो अपने प्यार का इजहार करने वाला हर व्यक्ति अपने स्पेशल वन को गुलाब का फूल देकर अपनी दिल की बात कहता है। वैलेंटाइन्स वीक के पहले दिन कपल्स अपनी क्रश, गर्लफ्रेंड, पत्नी तो किसी दोस्त आदि को गुलाब के फूल के साथ अपना प्यार भेजते हैं। ऐसे में गुलाब के साथ अगर आप अपने पार्टनर से कुछ प्यारा कहना चाहते हैं, तो यहां देखें रोज डे की स्पेशल विशेज, कोट्स, इमेज, फोटो जिसके जरिए आपके दिल की बात आसानी से पार्टनर के दिल के तार छेड़ देगी।
Rose Day Quotes, Happy Rose Day Wishes, Images
1. सिर्फ दोस्त नहीं प्यार हो तुम,
हमारा पूरा संसार हो तुम,
नहीं होना है हमें कभी तुमसे दूर,
इस गुलाब से साथ कहते हैं हम,
हमारे जीने का अहसास हो तुम
Happy Rose Day
2. "जिसे जिंदगी से आशा होती है उसे कांटे नहीं सिर्फ गुलाब दिखता है, निराशा से घिरा हुआ व्यक्ति सिर्फ कांटों को देखता है और गुलाब को नजरअंदाज कर देता है"
3. गुलाब जैसी सूरत
खुशबू जैसी सीरत
आपके बिना नहीं है जिंदगी में कोई स्वाद
हमेशा बना रहे आपका और हमारा साथ
Happy Rose Day Love
Rose Day wishes for Girlfriend
4. एक फूल सिखाता है हमेशा खुशियां फैलाना
एक फूल सिखाता है हर मौसम में मुस्कुराना
एक फूल सिखाता है किसी के प्यार के लिए मर मिट जाना
एक फूल सिखाता है अपनी जिंदगी औरों के लिए जी जाना
Happy Rose Day
5. गुलाब की खूबसूरती के साथ आपकी जिंदगी भी रहे खूबसूरत
खुशबू से भरा रहे आपका घर आंगन
6. तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूं,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।
हैप्पी रोज डे
7. फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया
हैप्पी रोज डे 2024
8. मेरी ज़िंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम
मिले ज़िंदगी में हज़ारों मुझे
पर उन हज़ारों की भीड़ में
महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम !
9. चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
गम में भी आप हंसते रहे फूलों की तरह
अगर हम इस दुनिया में न रहे आज की तरह
हैप्पी रोज़ डे डियर !
10. ना जाने कितने दिलों को
जोड़ देगा आज,
डाली से टूटकर वो एक
फूल गुलाब का…
हैप्पी रोज़ डे माय लव
11. होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का
शायद नजर से वो बात हो जाए
इस उम्मीद से करते हैं इंतजार रोज डे का
शायद इस गुलाब के जरिए मेरे प्यार का इजहार हो जाए
हैप्पी रोज डे
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Jigar Moradabadi Shayari: हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है.., मोहब्बत और मायूसी के हर रंग को बयां करते हैं जिगर मुरादाबादी के ये 21 शेर
Happy Birthday Wishes For Friend: जिगर के टुकड़े जैसे दोस्त को बर्थडे पर ऐसे करें विश, देखें हैप्पी बर्थडे विशेस, कोट्स, शायरी
Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं
सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव
Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited