Happy Kiss Day 2023 Hindi Wishes, Images: मेरे लबों को चूमते..किस डे पर अपनी दिलरुबा को भेजें मोहब्बत भरे कोट्स, बन जाएगा मूड़

Happy Kiss Day 2023 Wishes Images, Status, Quotes, WhatsApp Messages, Photos: आज वैलेंटाइन डे का सातवां दिन किस डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन आप अपनी दिलरुबा को प्यार भरे विशेज, कोट्स भेज आई लव यू बोल सकते हैं। यहां हम आपके लिए मोहब्बत भरे विशेज, कोट्स, शायरी, मैसेजेस लेकर आए हैं।

Happy Kiss Day Wishes, Quotes, Shayari

Happy Kiss Day 2023 Wishes Image: हैप्पी किस डे माय लव विशेज, कोट्स इमेजेस

Happy Kiss Day 2023 Hindi Wishes Images, Status, Quotes, WhatsApp Messages, Photos: आज वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन है। प्यार करने वालों के लिए मोहब्बत का ये सप्ताह बेहद खास (Happy Kiss Day) होता है। इस दिन आप अपनी दिलरुबा को किस कर जिंदगीभर साथ रहने का वादा कर सकते हैं। किस करने से आपका प्यार और भी गहरा हो (Happy Kiss Day Wishes) जाता है।

वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले कपल्स के बीच प्यार चरम पर (Happy Kiss Day Wishes Images) होता है। प्रेमी जोड़े हफ्तेभर अपने प्यार का इजहार करने के बाद किस डे सेलिब्रेट (Happy Kiss Day Images) करते हैं। इसके बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए प्यार भरे विशेज, कोट्स, शायरी और मैसेजेस लेकर (Happy Kiss Day My Love Quotes) आए हैं। इसे भेज आप अपनी दिलरुबा को आई लव यू बोल सकते हैं और किस कर पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं।

Happy Kiss Day Wishes Images, Quotes, Shayari, WhatsApp Messages, Status, Quotes

- उसके लबों को चूमते

उसके लबों को चूमते वक्त,

जब वो नजरों को झुकाती है,

दिल का हाल अजीब सा होता है,

जब वो हौले से मुस्कुराती है। हैप्पी किस डे 2023

- हमारा रिश्ता कुछ

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,

देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए,

हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,

होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।

हैप्पी किस डे 2023

- हम करते हैं कितना मिस

हम करते हैं कितना मिस आपको,

आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो,

क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा,

आप भी हमें किस तो करो।

हैप्पी किस डे 2023

Happy Kiss Day Wishes, हैप्पी किस डे विशेज

- बात बताने का बहाना करके मैंने चूमा था उनके गालों को, अब वो रोज जिद करती है कि मुझे वो बात बताओ! हैप्पी किस डे माय लव

- है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो, करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो, चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो, रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो! Happy Kiss Day Baby

- हम आपको बहुत Love करते हैं हम आपको Miss करते हैं, हकीकत में तो आज करूंगा पर सपने में आपको रोज Kiss करते हैं !

Happy Kiss Day Quotes, प्यार भरे कोट्स भेज अपनी दिलरुबा को कहें आई लव यू

- मेरे लबों को चूमते वक्त जब वो, अपनी शोख़ नजरों को झुकाती है, मेरे दिल का हाल अजीब सा होता है, जब मेरे होठों पे होठ रख वो हौले से मुस्कुराती है !

- कभी दूर ना जाना तुम मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा अगर तुम दूर हुई तो तेरी यादों को ही किस करूंगा!

- किस डे है तो क्या हुआ, अपने दिमाग में एक बात बसा लो, अभी किस करने की इजाजत नहीं है, अभी मेरी तस्वीर से ही काम चला लो! हैप्पी किस डे

Happy Kiss Day Images, GIF, Wallpapers, मोहब्बत भरे कोट्स भेज कहें हैप्पी किस डे

- ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ, खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे, भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में फिर करेंगे एक प्यारी सी किस। Happy Kiss Day

- हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है, तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है, तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन, तुम्हें अपना बनाने को जी करता है

- चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है, प्यार का इजहार तो कर लिया, अब एक दूसरे को चूम लेते हैं!

Happy Kiss Day My Love Quotes, प्यार भरे कोट्स भेज कहें लव यू माय जान

- होंठों को तेरे होंठो से लगाना चाहते है, बाहों में अपनी छुपाना चाहते हैं, हद-ए-मोहब्बत पार कर के, आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं!

- हमारी मोहब्बत का अफसाना भी है, इसमें मेरे प्यार का ढेरों खजाना भी है, आज इस खास दिन पर हम चाहते हैं, आपसे सिर्फ एक प्यार भरा किस मांगना, क्योंकि आज तो मांगने का बहाना भी है। हैप्पी किस डे डियर!

- तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो, बहुत नाजुक, एक सपने की तरह हो, जी करता है होंठों से छूकर पी जाऊ तुम्हें सर से पाव तक एक शराब जैसी हो।हैप्पी किस डे 2023

Happy Kiss Day Wishes Quotes

- A day without the touch of your lips makes me sad. I can't live without you. Happy Kiss Day.

- I always blush whenever I think of our first kiss. It will always be special to me more than anything. Happy Kiss Day.

- You will always be my last kiss because your presence in my life is everything to me. Happy Kiss Day, baby.

- I promise to kiss you, love you and cherish you today, tomorrow and every day till eternity. Happy Kiss Day, my beloved.

ऊपर दिए प्यार भरे विशेज, कोट्स से आप अपने पार्टनर से इश्क भरी बातों की शरुआत कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited