Happy Friendship Day Poem
Friendship Day Poem in Hindi: यूं तो दोस्ती निभाने का कोई खास दिन नहीं होता। ये ऐसा रिश्ता है जो पूरी जिंदगी एक समान ही रहता है। लेकिन फिर भी अगर आप अपने दोस्तों को यह बताना चाहते हैं कि उनके लिए आपके दिल में क्या भावनाएं हैं तो फ्रेंडशिप डे से बढ़िया कोई और दिन नहीं हो सकता। फ्रेंडशिप डे (Happy Friendship Day 2024) हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास दिन पर हम अपने दोस्तों के लिए अपना प्यार बयां कर सकते हैं। दोस्त से प्यार जताने के कई तरीके होते हैं, कविता शेयर करना भी उनमें से एक है। दोस्ती के नाम अगर आप उन्हें कुछ कविताएं शेयर करेंगे तो अच्छा लगेगा ही। साथ ही आपकी दोस्ती भी मजबूत होगी। यहां हम आपको दोस्ती की कुछ कविताएं बता रहे हैं जिन्हें ज फ्रेंडशिप डे के मौके पर आपअपने दोस्तों को भेज सकते हैं -
फ्रेंडशिप डे पर कविताएं: Short Friendship Day Poems Hindi
1. मैं यादों का पिटारा खोलू तो….
कुछ दोस्त बहुत याद आते है….!
मैं गांव की गलियों से गुजरू पेड़ की छांव में बैठू तो ..!!
कुछ दोस्त बहुत याद आते है….
वो हंसते मुस्कुराते दोस्त ना जाने किस शहर में गुम हो गए….!
कुछ दोस्त बहुत याद आते है..!!
- हरिवंशराय बच्चन
2. एक ऐसा व्यक्ति जो सुनेगा और निंदा नहीं करेगा
कोई ऐसा व्यक्ति जिस पर आप निर्भर हो सकते हैं
जब बुरा समय आएगा तो वे भागेंगे नहीं
इसके बजाय वे आपकी बात सुनने के लिए वहां मौजूद रहेंगे
- गिलियन जोन्स,ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री
3. ए दोस्त तू बेमिसाल है….
अगर बिकी तेरी दोस्ती... तो पहले ख़रीददार हम होंगे..!
तुझे ख़बर न होगी तेरी क़ीमत .. पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे..!!
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है.. दोस्त ना हो तो महफिल भी शमशान है!
सारा खेल दोस्ती का है ऐ मेरे दोस्त, वरना जनाजा और बारात एक ही समान है !!
- हरिवंशराय बच्चन
4. दोस्ती का बंधन, सच्चा और प्यारा,
दिल की हर बात को समझे, बिना कहे ही सारा।
मुसीबतों में साथी, हर कदम पर संग हो,
दोस्त की मुस्कान में ही, जीवन का रंग हो।
- सुभद्रा कुमारी चौहान
5. पुरानी दोस्ती को इस नई ताकत से मत तोलो,
ये सम्बंधों की तुरपाई है षडयंपरों से मत खोलो,
मेरे लहजे की छैनी से गड़े कुछ देवता जो तब,
मेरे लफ्जों पे मरते थे वे अब कहते है मत बोलो
- कुमार विश्वास
फ्रेंडशिप डे की सबसे सुन्दर कविताएं: Happy Friendship Day Hindi Poem
1. दूध पानी जैसा यारा अपना दोस्ताना,
देकर जोर से धक्का काम हैं उठाना.
उठना गिरना चलना दोस्ती के संग,
रुलाकर बिखरेंगे अप्रैल फूल के रंग.
रंगों से सराबोर होता अपना मेल मिलाप,
नईं जिल्द मे लिपटें पुरानी यादों की किताब.
किताब का हर पन्ना मौज मस्ती की कहें कहानी,
लिखा किस चेहरें को देख तेरे मुंह मे था पानीं.
पानीं जिस गम से आए वह गम भी हमें ब़ताना,
काम होगा हमारा तुरन्त उसे हरिद्वार पहुचाना.
पहुंच कहीं ना पाओ तो बेझिझक मांगना साथ,
बैलगाड़ी, साईकिल, जो भी हो, लाएंगे हाथों हाथ.
हाथ तुम्हारें कालें कर गईं यदि कोई दलाली.
गवाहीं हम देगें यह तो इसकी GF की लाली.
लालीं कर दे ब्रेकअप तो ना होना तुम उदास.
शादी करवाके तुम्हारी बनाएंगे बीवी का दास.
दास होना शर्मं की नहीं, सम्मान की बात समझना.
था ख्वाब हमारा कभीं तुम्हें इंटेलिजेट में बदलना.
बदलना नहीं रंग अपना तुम बन के भीगी बिल्ली.
याद रखना ताली बजा के उड़ाएगें हम ख़िल्ली.
खिल्ली खिलखिलाहट संग काटेंगे तेरा बर्थ केक,
खुशी देख तितलियां मक्खियां भी देंगी तुझे डेट.
डेट ओफ मैरिज पे मोमबत्ती की जगह रखेंगे पटाख़ा,
वाइफ संग काटना तुम केक, हम जला के करेंगे धमाक़ा.
धमाका हैं दोस्ती, दोस्ती हैं दिवाली,
रंगों से भरी शैतानी, दिये से भोली भाली.
- लोकेश इंदौरा
2. दोस्ती है अनमोल रत्न,
नहीं तोल सकता जिसे कोई धन,
सच्ची दोस्ती जिसके पास है,
उसके पास दौलत की भरमार है,
न ही जीत न ही कोई हार है,
दोस्त के दिल में तो बस प्यार ही प्यार है.
भटके जब भी दोस्त संसार के मोहजाल में,
खींच लाता है सच्चा दोस्त उसे अच्छाई के प्रकाश में,
छोड़ देता है जग सारा जब मुश्किल भरी राह में,
सच्चा दोस्त साथ देता है तब जिंदगी की राह में.
बने चाहे दुश्मन क्यों न जमाना सारा,
सच्चा दोस्त साथ देता है सदा हमारा,
दोस्त के लिए कुर्बान होता है जीवन सारा,
हर मुश्किल में बनता है वो सहारा.
सच्ची दोस्ती को वक्त परखता हर बार है,
वक्त की हर परीक्षा से हसते हुए पास करना ही दोस्ती की पहचान है,
दुनिया की किसी शौहरत की न जिसे दरकार है,
सच्चा दोस्त रखने वाला संसार में सबसे धनवान है.
- वंदना शर्मा