BR Ambedkar Jayanti 2023 Shayari, Quotes, Wishes: फूलों की कहानी ..इन शानदार विशेज, कोट्स और शायरियों को भेज बाबा साहब भीमराव को करें नमन

Happy BR Ambedkar Jayanti Wishes Shayari, Quotes in Hindi 2023, Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti Wishes Hindi Shayari, Images: संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। इस अंबेडकर जयंती आप भी करें कुछ अलग और इन मैसेज, कोट्स, उनके प्रेरणादयक कथनों के जरिए सबको भेजें शुभकामनाएं संदेश।

author-479253346

Updated Apr 14, 2023 | 07:35 AM IST

BR Ambedkar Jayanti 2023 Shayari, Quotes, Wishes: फूलों की कहानी ..इन शानदार विशेज, कोट्स और शायरियों को भेज बाबा साहब भीमराव को करें नमन
Happy BR Ambedkar Jayanti 2023 Wishes Images, Shayari, Quotes in Hindi: 14 अप्रैल को देश में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के रूप में मनाता है। भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। लेकिन, उनका परिवार मूल रूप से रत्नागिरी जिले से ताल्लुक रखता था। हर साल अंबेडकर जयंती पर लोग उन्हें याद करते हैं और उनके सिद्धांतों पर चलने की कोशिश करते हैं। अंबेडकर महार जाति के थे, ऐसे में उन्हें काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा।
जात-पात की जंजीरों को तोड़कर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लाखों-करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा बने। इस अंबेडकर जयंती आप भी करें कुछ अलग और इन मैसेज, कोट्स, उनके प्रेरणादयक कथनों के जरिए सबको भेजें शुभकामनाएं संदेश।

Happy BR Ambedkar Jayanti Wishes Shayari, Quotes in Hindi 2023

फूलों की कहानी बहारों ने लिखी…
रातों की कहानी सितारों ने लिखी,
हम नहीं है किसी के गुलाम,
क्योंकि हमारी जिंदगानी बाबासाहब जी ने लिखी
जय भीम
Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti
ना छुरी रखता हुँ,
ना पिस्तोल रखता हुँ,
जय भिम वाला हुँ,
दिल में जिगर और इरादों में तेज धार रखता हुँ…
नींद अपनी खोकर जगाया हमको
आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको
कभी मत भूलना उस महान इंसान को
जमाना कहता हैं बाबासाहेब आंबेडकर जिनको
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti Wishes Hindi Shayari, Images

सिर ऊँचा उठाकर जीना सिखाया मेरे #भीम ने,
शिक्षा का महत्व समझाया मेरे भीम ने,
जुल्म के खिलाफ संघर्ष करना सिखाया मेरे #भीम ने,
आज मैं बहुत ऊँचा उठा हूँ
मुझे ऊँचा उठाया मेरे भीमने…
हेप्पी आंबेडकर जयंती
जब भीम थे चलते तो हजारों दिल मचलते,
भीम जब रुकते तो तूफ़ान है रुक जाते
इतने काबिल थे बाबा की कभी इरादा न बदला,
बाबा भीम ने तो सारा इतिहास बदल डाला।
फूलों की कहानी बहारों ने लिखी…
रातों की कहानी सितारों ने लिखी,
हम नहीं है किसी के गुलाम,
क्योंकि हमारी जिंदगानी बाबासाहब जी ने लिखी
जय भीम
Happy Baba Saheb Ambedkar Jayanti
है ये सारा जहाँ जिनकी शरण में,
हमारा है नमन उन बाबा के चरण में,
है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में,
आप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में।

BR Ambedkar Jayanti 2023 Shayari, Quotes, Wishes

बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है।
तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है।
बदलेगा वक्त ओर जमाना भी।
जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है।
खाली नाम के यहा पर कितने भगवान हो गये,
लेकीन एकही भीम के करम से आज हम इन्सान बन गये,
जिन्हे चलना, संभलना याद न था
आज धूल से उठकर आसमान बन गये,
ये मेरे भीम बाबा हमको है बचाया तुमने,
अरे ठुकराया था उस दुनिया ने,
तो पहले गले से लगाया तुमने,
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited