बालों में इस तरह तेल लगाने से गंजे हो सकते हैं आप, जानिए हेयर ऑयलिंग का सही तरीका

How To Apply Hair Oil: बालों में गलत तरीके से हेयर ऑयलिंग करने से बालों को नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे लगाएं तेल और गलत तरीके से बालों को कैसे नुकसान पहुंचता है?

hair oiling tips in hindi

hair oiling tips in hindi

How To Apply Hair Oil: बालों की मजबूती और घने बालों के लिए नियमित रूप से हेयर ऑयलिंग करना काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। लेकिन कई बार गलत तरीके से हेयर ऑयलिंग करने से बाल झड़ने लग जाते हैं। ऐसे में बालों पर सही तरीके से ऑयलिंग करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप अपने बालों को भरपूर रूप से पोषण देना चाहते हैं, तो सप्ताह में कम से कम 2 बार हेयर ऑयलिंग जरूर करें। आइए जानते हैं हेयर ऑयलिंग किस तरह नहीं करना चाहिए और सही तरीका क्या है?

बालों को रगड़कर न करें मसाजकई लोग बालों को मजबूत करने के लिए हेयर ऑयलिंग के दौरान काफी तेजी से रगड़-रगड़कर मसाज करते हैं। इस तरह से मसाज करने से आपके बाल काफी ज्यादा टूट सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि जब भी हेयर ऑयलिंग करें, तो तेजी से न रगड़ें।

रातभर तेल लगाकरबालों में न छोड़ें कई लोगों के बीच गलतफहमी है कि रातभर बालों में तेल लगाकर छोड़ने से बालों को गहराई से पोषण मिलता है। लेकिन इससे आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए कभी भी रातभर अपने बालों में तेल लगाकर न छोड़ें।

बालों में तेल लगाने के बाद कंघी करने की न करें गलतीअगर आप बालों में तेल लगाने के बाद कंघी करते हैं, तो इससे आपके बाल काफी ज्यादा झड़ सकते हैं। दरअसल, तेल लगाने के कुछ देर तक आपको स्कैल्प को आराम देने की जरूरत होती है। अगर आप स्कैल्प पर तेजी से रगड़ने लगेंगे, तो इससे बाल टूट सकते हैं।

हेयर ऑयलिंग के बाद टाइट से न बांधे बालजब भी बालों में तेल लगाएं, तो इसे टाइट से बांधने की गलती न करें। अगर आप बालों का काफी टाइट बांधते हैं, तो इससे आपके बाल काफी ज्यादा टूट सकते हैं। दरअसल, तेल लगाने के बाद बाल काफी ज्यादा ढीले हो जाते हैं, ऐसे में जब आप टाइट से चोटी बांधते हैं, तो स्कैल्प पर जोर पड़ता है और आपके बाल टूटने लग जाते हैं।

कैसे करें हेयर ऑयलिंगहेयर ऑयलिंग के लिए तेल को हमेशा हल्का गर्म रखें। इसके बाद सूखे बालों पर तेल लगाकर करीब 1 से 2 घंटे बाद बालों को अच्छे से धो लें। ध्यान रखें कि इस दौरान बालों को ज्यादा न रगड़ें और न ही कंघी करें। तेल लगाने के बाद हेयर कैप पहनकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited