Rose Day Good Morning Wishes: रोज डे की प्यारी सुबह पर अपनी क्रश को भेजें रोमांटिक शायरी, देखें गुड मॉर्निंग हैप्पी रोज डे विशेज, कोट्स, शायरी

Rose Day Good Morning Shayari (गुड मॉर्निंग हैप्पी रोज डे): आज से वैलेंटाइन्स का प्यारा हफ्ता शुरु हो रहा है, ऐसे में गुलाब देकर आज प्रेमी जोड़े अपने प्यार का आगाज करते हैं। इस शानदार सुबह में देखें गुड मॉर्निंग लव शायरी, गुड मॉर्निंग हैप्पी रोज डे विशेज।

Rose day Good Morning wishes, Good morning love shayari, Morning wishes rose day (1)

Good morning love Shayari rose day good morning wishes

Good Morning Wishes Happy Rose Day Shayari (गुड मॉर्निंग हैप्पी रोज डे): आज से वैलेंटाइन्स वीक शुरु हो रहा है, रोज डे के साथ शुरु हुए इस प्यारे हफ्ते की सुहानी सुबह भी आपके पार्टनर, क्रश के लिए बहुत खूबसूरत होनी ही चाहिए। वैलेंटाइन्स वीक का इंतजार हर प्यार करने वाले को बड़ी ही बेसब्री से रहता है, वैलेंटाइन्स के हफ्ते के पहले दिन पर अगर आप भी अपने उनको बहुत स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो देखें गुड मॉर्निंग हैप्पी रोज डे विशेज, रोमांटिक लव शायरी गुड मॉर्निंग विशेज इन हिंदी, रोज डे गुड मॉर्निंग।

Good Morning Wishes, Rose Day Good Morning Shayari

1. मेरी ज़िंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम

मिले ज़िंदगी में हज़ारों मुझे

पर उन हज़ारों की भीड़ में

महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम !

2. बड़े ही चुपके से भेजा था,

मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब

कम्बख्त उसकी खुशबू ने

सारे शहर में हंगामा कर दिया !

Good Morning Happy Rose Day!

3. फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया

गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया

तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया

जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया

हैप्पी रोज डे 2024

Good Morning Happy Rose Day

4. तुम्हारे साथ रहते-रहते, तुम्हारी चाहत सी हो गयी है

तुमसे बात करते-करते, तुम्हारी आदत सी हो गयी है

एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती है

दोस्ती निभाते-निभाते, तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है।

Happy Rose Day 2024

5. मेरा दिन भी तू, मेरी शाम तू

मेरे रात के सपनों में तू..

हैप्पी रोज डे बेबी

6. मेरी सुबह तुम्हारे ख्यालो से होती है,

तुम सदा ही मेरा ख्याल होती हो..

Good Morning

Rose Day Good Morning Shayari

7. मेरे जीवन में तुम गुलाब की तरह रहते हो

थोड़ी खुशबू तो थोड़ी खूबसूरती बिखेरते रहते हो

हर दिन इस दिल में बढ़ रहा प्यार तेरे लिए

तुम मेरे हर ख्वाब में मेरे साथ रहते हो

हैप्पी रोज डे 2024

8. ना जाने कितने दिलों को

जोड़ देगा आज,

डाली से टूटकर वो एक

फूल गुलाब का…

हैप्पी रोज़ डे माय लव

Good Morning Wishes Rose day 2024

9. आज मैं ये इजहार करता हूं

जान भी तुझ पर निसार करता हूं

बेहिसाब, बेशुमार करता हूं

मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं

गुड मॉर्निंग हैप्पी रोज़ डे लव!

10. बड़े ही चुपके से भेजा था

मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब

कम्बख्त उसकी खुशबू ने

सारे शहर में हंगामा कर दिया

हैप्पी रोज़ डे गुड मॉर्निंग डियर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited