Rangoli For Chhath Puja, Top 5 Rangoli Design: केलवा के पात पर उगे.. छठ पर आंगन में बनाएं ऐसी रंलोगी डिजाइन, देखें छठ मैया रंगोली, घाट डेकोरेशन, बैनर, सिंपल, ईजी फोटो
Top 5 Chhath Puja Rangoli Design, Images (छठ पूजा रंगोली डिजाइन फोटो): छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है, इस त्यौहार में छठी मैया की विधि विधान के पूजा की जाती है। और घाट पर स्नान आदि होता है, ऐसे में छठ पूजा के लिए घर, आंगन तो घाट सजाना है तो रंगोली का डेकोरेशन बेस्ट हो सकता है। यहां देखें छठ पूजा स्पेशल रंगोली के शानदार डिजाइन्स, हैप्पी छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं, फोटो।
Chhath Puja 2024 Rangoli Design Photo, Ghat Decoration, Banner Design, Chhathi Maiya
Chhath Puja Top 5 Rangoli Design (छठ पूजा रंगोली डिजाइन फोटो): हर साल हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ महापर्व (Chhath puja) की शुरुआत होती है, और अष्टमी तिथि पर इसका समापन होता है। इस साल छठ पूजा 5 नवंबर से शुरु हो चुकी है और इसका समापन 8 नवंबर को होगा। इस चार दिवसीय त्योहार की आगाज़ नहाय खाय से होता है और आखिरी दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। छठ पूजा के दौरान घर की साफ सफाई के साथ सजावट भी खूब की जाती है। ऐसे में छठी की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए घर आंगन तो घाट पर बनाने के लिए ये वाली रंगोली डिजाइन्स एकदम ही बेस्ट हैं। यहां देखें छठ के लिए शानदार रंगोली डिजाइंस (Chhath Puja Rangoli Design), हैप्पी छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं रंगोली डिजाइन, छठ की रंगोली डिजाइन फोटो, सिंपल, ईजी, रंगोली की डिजाइन इमेज। जिन्हें बिगिनर्स भी बड़ी आसानी से छठ पर आंगन में बना सकते हैं।
Chhath Puja Special Rangoli Design Photo
छठ महापर्व पर आंगन तो घाट की सजावट में बनाने के लिए ये वाली रंगोली का डिजाइन बहुत ही शानदार है। आप ये वाली हैप्पी छठ पूजा की बधाई देती रंगोली की डिजाइन आसानी से बना सकते हैं। सूर्य का पूजन करती महिला की ये सिंपल और सुंदर लुक वाली रंगोली असली दीयों की सजावट के साथ और भी बढ़िया लगेगी।
Top 5 Rangoli Design for Chhath Puja
छठ पूजा पर रंगोली का प्यारा सा डिजाइन बनाना है, तो ये वाली रंगोली डिजाइन्स काफी शानदार हैं। बिगिनर्स के लिए ये दोनों ही रंगोली डिजाइन्स अच्छी हो सकती हैं। कलश, पान के पत्ते, सूर्य वाली रंगोली तो फूल और दीये वाली प्यारी सी रंगोली आपतो भी इस छठ पर जरूर ट्राई करना चाहिए।
Chhath Puja Ghat Decoration
छठ पूजा पर घर के आंगन या फिर घाट पर बहुत ही गजब लुक वाली रंगोली का डिजाइन बनाना है। तो फिर आपके लिए ये वाली रंगोली डिजाइन बहुत ही कलरफुल, वाइब्रेंट और शानदार है। स्वास्तिक, कलश, सूर्य देव और छठी मैया का पूजन करती महिला की रंगोली बनाकर ऐसा लगेगा मानो स्वयं माता का आशीर्वाद आपको मिल गया हो।
Small, Easy, Simple Rangoli design Photo
जय छठी मैया लिखी हुई ये वाली बहुत ही सिंपल और सुंदर स्टाइल की रंगोली तो आपको छठ महापर्व के किसी एक दिन पर बना ही लेनी चाहिए। ये दोनों ही डिजाइन्स देख हर किसी का चेहरा खिल उठेगा।
Happy Chhath Puja Wishes, 3d Rangoli Design
छठ पर ये वाली रंगोली बनाएंगे, तो बहुत ही बेहतरीन लुक आएगा। त्योहारों में जान फूंकने के लिए आप ये प्यारे प्यारे रंगों का इस्तेमाल कर बहुत ही बढ़िया हैप्पी छठ की बधाई देती रंगोली बना सकते हैं। बेशक ही इन रंगोलियों से त्योहार की खुशियों में चार चांद लग जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
सर्दी का स्वाद: इस तरीके से घर पर बनाएं पनीर पराठा, बेलते हुए ना फटेंगे न टूटेंगे, मिलेगा ढाबे वाला स्वाद
Wedding Wishes in Hindi: नए जोड़े को दें इन शुभकामनाओं से आशीर्वाद, यहां देखें शादी की शुभकामनाएं और शादी के बेस्ट बधाई संदेश
Year Ender 2024: बाजार में छाई रही ऐसी जंजीरा तो बखिया स्टाइल की चिकनकरी कुर्ती, साल 2025 में भी मचाएगी धमाल
सर्दियां आते ही बच्चों की स्किन होने लगी है ड्राई, तो दादी-नानी के ये नुस्खे दिलाएंगे आराम
Faiz Ahmad Faiz Shayari: कर रहा था ग़म-ए-जहां का हिसाब, आज तुम याद बेहिसाब आए.., पढ़ें फैज़ अहमद फैज़ के 21 खूबसूरत शेर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited