ममता,नीतीश समेत 8 राज्यों के सीएम कर रहे हैं नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार, समझें वजह

Niti Aayog:नीति आयोग को पहले योजना आयोग के नाम से जाना जाता था। लेकिन सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने इसका नाम बदल दिया। इस बैठक में सभी राज्यों के सीएम शामिल होते हैं, देश के आगे बढ़ाने वाली नीतियों और योजनाओं का खाका तैयार किया जाता है। लेकिन शनिवार को होने वाली बैठक सियासी वजहों से चर्चा में है।

Updated May 27, 2023 | 11:56 AM IST

Niti Aayog, Narendra Modi

नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी

Niti Aayog: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की बैठक होने वाली है। लेकिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार(Nitish Kumar), बंगाल की सीएम ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। इसके अलावा पांच और राज्यों तेलंगाना, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान के सीएम ने अलग अलग वजहों से बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया और उसके पीछे की वजह बताई है। लेकिन उनके ना शामिल होने की वजह को सियासी अधिक बताया जा रहा है। यहां पर हम इन तीनों नेताओं की बहिष्कार की वजहों के साथ साथ नीति आयोग के बारे में पूरी जानकारी देने के साथ बताएंगे कि इसमें कामकाज कैसे होता है।

इन राज्यों के सीएम बैठक में नहीं होंगे शामिल

राज्यसीएमवजह
बिहारनीतीश कुमारव्यस्त होना
पश्चिम बंगालममता बनर्जीव्यस्त होना
दिल्लीअरविंद केजरीवालसंघवाद पर हमले का हवाला
पंजाबभगवंत मानपंजाब को बकाये राशि का ना मिलना
राजस्थानअशोक गहलोतस्वास्थ्य खराब
तेलंगानाके चंद्रशेखर रावकेजरीवाल से मीटिंग का हवाला
तमिलनाडुएम के स्टालिनसिंगापुर-जापान दौरा
केरलपी विजयनकोई खास वजह नहीं

अरविंद केजरीवाल को इसलिए ऐतराज

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि एक तरफ सहकारी संघवाद का मजाक बनाया जा रहा है वैसे में इस बैठक में शामिल होने का मतलब नहीं रह जाता है। बता दें कि दिल्ली के बॉस वाले प्रकरण में वो केंद्र सरकार के लाए अध्यादेश से खफा हैं, इसके खिलाफ समर्थन हासिल करने के लिए वो गैर बीजेपी राज्यों के सीएम से मुलाकात कर रहे हैं।केजरीवाल ने कहा कि सहकारी संघवाद में तो राज्यों की भावना को सर्वोच्च स्थान दिया जाता है। लेकिन आज तो सरकारों को गिराने और तोड़ने की साजिश रची जा रही है। सत्य तो ये है कि देश का न तो कोई वजन है और ना ही सहकारी संघवाद है।

ममता बनर्जी बोलीं- व्यस्त हूं

ममता बनर्जी के ना जाने की वजह काम में व्यस्तता बताई जा रही है। पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि इसे देखते हुए उन्हें और वित्त सचिव को शामिल होने के लिए अनुरोध किया गया था लेकिन केंद्र सरकार ने आग्रह को नकार दिया। लेकिन बताया जा रहा है कि जिस तरह से हाल ही में उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी से सीबीआई ने पूछताछ की थी उससे नाराज थीं।

नीतीश भी बोले- बिजी हूं

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी काम में बिजी होने का हवाला दे नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया।लेकिन उसके पीछे भी सियासी वजह है। जेडीयू का कहना है कि राज्य में माहौल को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार अपनी शक्तियों का बेजा इस्तेमाल कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited