केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला- Video

Attack on Union Minister Convoy: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला हुआ है वो पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे।

Attack on Union Minister Nisith Pramanik Convoy

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक के काफिले पर हमला

Union Minister Nisith Pramanik: पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले (Union Minister Nisith Pramanik Convoy) पर पथराव की खबर सामने आई है, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह एवं युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर उस समय हमला किया जब वह कूचबिहार के दिनहाटा इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे।

निशित प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा में उनकी कार पर हमला किया। प्रमाणिक के काफिले पर हमला उस समय हुआ, जब वह कूचबिहार के दिनहाटा इलाके में शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे। इस दौरान टीएमसी समर्थकों ने कथित तौर पर मंत्री को ले जा रही कार पर पथराव किया।

बताते हैं कि हमले में कार का आगे का शीशा भी टूट गया, तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने मंत्री को काले झंडे भी दिखाए हैं। निशित प्रमाणिक ने कहा कि राज्य में राज्यपाल को अनुच्छेद 355 लागू करने के लिए कदम उठाने चाहिए।

BJP और TMC दोनों के आरोप-प्रत्यारोप आए सामने

वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा, 'अगर किसी केंद्रीय मंत्री की कार पर इस तरह से हमला किया जाता है, तो राज्य में आम लोगों की सुरक्षा के बारे में सोचें' उन्होंने कहा कि राज्यपाल को राज्य में अनुच्छेद 355 लागू करने के लिए कदम उठाने चाहिए, वहीं, TMC नेता जयप्रकाश मजूमदार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी जैसे भाजपा नेता भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं को पश्चिम बंगाल में शांति भंग करने के लिए उकसा रहे हैं'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited