IMD Weather Forecast: पर्वतीय क्षेत्रों में होगी भारी बर्फबारी और बारिश, IMD वैज्ञानिक ने दिया मौसम से जुड़ा बड़ा अपडेट

India Weather Forecast Today in Hindi: कभी ठंड का प्रचंड प्रहार, तो कभी बारिश और बर्फबारी... देशभर में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। इस बीच IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने कहा, 'पिछले 4-5 दिनों की बात करें तो पर्वतीय इलाकों (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश) में पश्चिमी विक्षोभ देखने को मिल सकता है। नीचे पढ़िए, मौसम का हाल।

Rain And Snowfall

जानें मौसम का हाल।

Weather Forecast Today Hindi: शीतलहर के बीच कभी धूप, कभी बारिश तो कभी बर्फबारी... देशभर में मौसम का तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में जहां मौसम करवट लेता दिख रहा है, तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसे लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक ने अहम जानकारी साझा की है।

पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश

IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने कहा, 'पिछले 4-5 दिनों की बात करें तो पर्वतीय इलाकों (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश) में पश्चिमी विक्षोभ देखने को मिल सकता है। कल से एक और पश्चिमी विक्षोभ असर करेगा जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश होगी। 3 फरवरी और 4 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 4 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और पश्चिम यूपी और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की ओलावृष्टि की भी संभावना है।'

दिल्ली एनसीआर में फिर बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर में मौसम फिर से अपने मिजाज बदलने वाला है। फरवरी की शुरुआत बारिश से हुई, फिर दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा और आज फिर से बारिश वापसी कर सकती है। आज रात को हल्की बारिश होने की संभावना है। जिसके बाद रविवार को तेज बारिश हो सकती है। रविवार को ठंडी हवाएं भी परेशान कर सकती है। मौसम विभाग ने रविवार को तेज हवाओं और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

लखनऊ-वाराणसी समेत इन जिलों में अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ ओले और बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए ओलावृष्टि, बिजली गिरने और आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार शनिवार और रविवार को कई इलाकों में बारिश के साथ ओले और बिजली गिर सकती है। शनिवार को पश्चिमी यूपी में इसका प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा। वहीं रविवार को लखनऊ के साथ ही पूरी यूपी में इसका प्रभाव दिखाई देगा।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में जारी हुआ अलर्टमौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को जिन जिलों में बारिश के साथ ओले और बिजली गिरने की संभावना है उनमें वाराणसी, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, औरैया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, हाथरस, जालौन, मैनपुरी, अंबेडकरनगर, अमरोहा, अयोध्या, बिजनौर, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हरदोई, हापुड़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदासनगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव और आसपास के इलाके शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited